नई दिल्ली: दिल्ली के मंगोलपुरी में हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने ही दोस्त की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इस मामले को सुलझा लिया है.
पुलिस ने एक घंटे में सुलझाया मामला
मंगोलपुरी थाना इलाके में 16 फरवरी को 18 साल के युवक का शव मिला था. इसके बाद बाहरी जिला राजपार्क थाने की पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से एक घंटे के अंदर सुलझा लिया है. युवक के शव पर चोट के निशान मिले हैं. जिसकी पहचान मंगोलपुरी एक्स ब्लॉक निवासी विकास के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- रिंकू शर्मा हत्याकांड: पीड़ित परिवार से मिले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा
पत्थर से कूचकर कर दी हत्या
पुलिस पूछताछ में युवक के दोस्तों ने बताया कि मंगोलपुरी के एक्स ब्लॉक के रहने वाले हिमांशु और मृतक विकास ने रात को एक साथ शराब पी थी. दोनों के बीच संबंध को लेकर बहस हुई और फिर गुस्साए हिमांशु ने गोलू को बेसुध हालत में पार्क ले जाकर पत्थर से कूचकर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- दिन में करते थे रेकी, रात में सेंधमारी