ETV Bharat / state

शादी में शामिल होकर लौट रहे परिवार से हथियार के बल पर लूट, तीन गिरफ्तार - शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे

नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने हथियार के बाल पर लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 3 अन्य मामलों के खुलासा करने का भी दावा किया है.

नॉर्थ दिल्ली पुलिस
नॉर्थ दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 9:17 PM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ दिल्ली के सराय थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान हथियार की नोंक पर लूट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होकर आ रहे थे. तभी बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर सोने की चेन और इको स्पोर्ट्स कार छीन कर भाग गए. इसी बीच पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. बदमाशों को रोक तो वह कार छोड़कर भागे. इलाके में लगे सीसीटीवी और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शिकायतकर्ता रोहित राय अपने परिवार के साथ मदनगीर इलाके में शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. अपनी कार को घर के पास पार्क कर रहे थे, तभी सड़क पार कर तीन लड़के उनके पास आए और पिस्टल की नोंक पर सोने की चेन छीन ली. इको स्पोर्ट्स कार की चाबी छीनकर भागने की कोशिश करने लगे.

शिकायतकर्ता के पिता ने गाड़ी से बेसबॉल बैट निकालकर आरोपियों का सामना करने की कोशिश की तो हथियार की नोंक पर आरोपी ने उन्हें डराया धमकाया और कार लेकर भाग गए. शिकायतकर्ता ने साहस दिखाते हुए अपने पत्नी और बच्चों को गाड़ी से खींच लिया, वरना आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे. इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछाकर कार को रोक लिया.

पीड़ित की शिकायत के आधार पर सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आरोपों की पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी हासिल की. सीसीटीवी से पुलिस को आरोपियों के सराय बस्ती इलाके की एक गली में घुसने का पता चला. पुलिस ने इलाके के लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान की. आरोपी कठपुतली कॉलोनी आनंद पर्वत इलाके के रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी भावेश की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ मुस्तफा और मनीष भी वारदात में शामिल थे. उनको भी अरेस्ट कर लिया.

पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथ ही साहिल उर्फ रग्घू भी वारदात में शामिल था. उसे भी आरोपियों की निशानदेही पर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम ने एक स्कूटी और मोटरसाइकिल को बरामद किया है. जिसे आरोपियों ने ख्याला और सरायरोहिल्ला थाना इलाके से चुराया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अलग-अलग थानों के तीन अपराधिक मामलों को सुलझाने का भी दावा किया है.

नई दिल्लीः नॉर्थ दिल्ली के सराय थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान हथियार की नोंक पर लूट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि पीड़ित अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होकर आ रहे थे. तभी बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर सोने की चेन और इको स्पोर्ट्स कार छीन कर भाग गए. इसी बीच पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी. बदमाशों को रोक तो वह कार छोड़कर भागे. इलाके में लगे सीसीटीवी और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शिकायतकर्ता रोहित राय अपने परिवार के साथ मदनगीर इलाके में शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे. अपनी कार को घर के पास पार्क कर रहे थे, तभी सड़क पार कर तीन लड़के उनके पास आए और पिस्टल की नोंक पर सोने की चेन छीन ली. इको स्पोर्ट्स कार की चाबी छीनकर भागने की कोशिश करने लगे.

शिकायतकर्ता के पिता ने गाड़ी से बेसबॉल बैट निकालकर आरोपियों का सामना करने की कोशिश की तो हथियार की नोंक पर आरोपी ने उन्हें डराया धमकाया और कार लेकर भाग गए. शिकायतकर्ता ने साहस दिखाते हुए अपने पत्नी और बच्चों को गाड़ी से खींच लिया, वरना आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते थे. इसी दौरान पुलिस पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने आरोपियों का पीछाकर कार को रोक लिया.

पीड़ित की शिकायत के आधार पर सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. आरोपों की पकड़ के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी हासिल की. सीसीटीवी से पुलिस को आरोपियों के सराय बस्ती इलाके की एक गली में घुसने का पता चला. पुलिस ने इलाके के लोगों की मदद से आरोपियों की पहचान की. आरोपी कठपुतली कॉलोनी आनंद पर्वत इलाके के रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी भावेश की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ मुस्तफा और मनीष भी वारदात में शामिल थे. उनको भी अरेस्ट कर लिया.

पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथ ही साहिल उर्फ रग्घू भी वारदात में शामिल था. उसे भी आरोपियों की निशानदेही पर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम ने एक स्कूटी और मोटरसाइकिल को बरामद किया है. जिसे आरोपियों ने ख्याला और सरायरोहिल्ला थाना इलाके से चुराया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अलग-अलग थानों के तीन अपराधिक मामलों को सुलझाने का भी दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.