नई दिल्लीः दिल्ली सरकार की समग्र शिक्षा अभियान के तहत किराड़ी के मुबारकपुर सरकारी स्कूल में छात्रों के लिए ओपन जिम लगाया गया है. इसी स्कूल में 74 नए कमरे बनाए गए. वहीं इस 3 मंजिला इमारत में अब दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कार्य किए जा रहे हैं. लिफ्ट लगाए जा रहे हैं, अलग से टॉयलेट बनाये जा रहे हैं.
पीने के पानी के लिए आरओ का प्लांट लगाया जा रहा और सभी बच्चों के लिए प्लेग्राउंड बनाया जा रहा है. बता दें कि किराड़ी में यह पहला स्कूल है, जो 9 से 10 एकड़ की भूमि पर फैला हुआ है, जिसमें आधुनिक सुविधाओं के तहत विकास कार्य हो रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: 242 सरकारी स्कूलों के ऑडीटोरियम में स्वास्थ्य सुविधा होगी उपलब्ध
मुबारकपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल अजय कुमार ने कहा कि स्कूल बहुत निचले स्तर पर है. बरसात के मौसम में पूरे स्कूल में बारिश का पानी भर जाता था. बच्चों के कमरे के अलावा प्रिंसिपल रूम में भी पानी भर जाता था, जिसके कारण मुबारकपुर स्कूल को कहीं और शिफ्ट करना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः-सिसोदिया ने स्कूल पहुंचकर बच्चों से की बात, जाना उनके मन का हाल
वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में 25% बजट लगा रही है, जिसके तहत हमारे इस स्कूल में 74 नए कमरे. मल्टीपरपज हॉल बनाए गए हैं. पानी के लिए आरओ का प्लांट लगाया जा रहा है. 3 मंजिला इमारत में लिफ्ट लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आधुनिक टॉयलेट और प्ले ग्राउंड कुछ ही महीनों में बनकर तैयार हो जाएंगे.