नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लोग अपने इलाकों में सफाई कर रहे हैं. इसके लिए आरडब्ल्यूए बढ़-चढ़कर अपने पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ सफाई के काम में जुटे हुए हैं. 2 दिन बाद गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा और आरडब्लूए द्वारा सोसाइटी में ध्वजारोहण किया जाएगा. निगम कर्मचारियों की हड़ताल के चलते लोग खुद ही सफाई के काम में जुटे हुए हैं.
ये भी पढ़ें- 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड को दिल्ली पुलिस से हरी झंडी, 2 लाख से अधिक ट्रैक्टर होंगे शामिल
गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर करेंगे ध्वजारोहण
मुखर्जी नगर इलाके में गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. इसलिए लोग अपने आसपास के इलाकों में सफाई करने के लिए जुटे हुए हैं. राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर इलाके में गंदगी न दिखे, लेकिन निगम कर्मचारियों की हड़ताल के चलते दिल्ली की सड़कों पर कूड़ा दिखाई दे रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि निगम कर्मचारियों की हड़ताल के चलते इलाके के लोग सफाई करने का कार्य कर रहे हैं. लेकिन यह कार्य कितने दिनों तक जारी रहेगा या केवल राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर ही इलाके में सफाई की जाएगी.