नई दिल्ली: चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने अलीपुर में डीएम ऑफिस में नामांकन भरा. नामांकन से पहले उन्होंने एक रोड शो किया और अपनी जीत का दावा ठोका.
चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने नॉर्थ दिल्ली डीएम ऑफिस पर अलीपुर में पहुंचकर अपना नामांकन भरा, इस मौके पर उनके साथ मुख्तार अब्बास नकवी समेत दिल्ली बीजेपी के कई पदाधिकारी थे.
सबसे पहले सुबह पीतमपुरा के पुष्पांजलि में डॉक्टर हर्षवर्धन के दफ्तर पर हवन पूजन किया गया, इस दौरान भारी तादाद में लोग उनके साथ मौजूद थे. वो पीतमपुरा से चलकरशक्ति नगर मॉडल टाउन एरिया तक लोगों से मुखातिब हुए.
अलीपुर डीएम कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन भरा. डॉ. हर्षवर्धन ने दावा किया है कि उनकी और बीजेपी की पूरे देश में ऐतिहासिक जीत होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है इसलिए नरेंद्र मोदी का फिर से पीएम बनेंगे.
चांदनी चौक सीट पर मुकाबला
चांदनी चौक सीट पर कांग्रेस के जेपी अग्रवाल और आम आदमी पार्टी के पंकज गुप्ता मैदान में है. जिनसे डॉ. हर्षवर्धन का सीधा मुकाबला होना है. जय प्रकाश अग्रवाल कांग्रेस के काफी मतों से जीत दर्ज करवाने वाले पूर्व सांसद हैं, डॉ. हर्षवर्धन का कहना था कि वो किसी अन्य कैंडिडेट के बारे में बात नहीं करेंगे, चाहे कोई अकेले चुनाव लड़े या फिर गठबंधन से. उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता उनकी जीत निश्चित है जनता उनके साथ है.