ETV Bharat / state

दिन में मजदूरी, रात में करता था चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 5:02 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जो दिन में मजदूरी करता है और रात में चोरी. इसके पास से चोरी की स्कूटी भी बरामद की गई है. वहीं आरोपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और पिछले साल ही यह जेल से बाहर आया है.

r
r

नई दिल्ली: बुराड़ी थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इसके कब्जे से चोरी की एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी एक अन्य साथी के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी पर पूर्व में बुराड़ी थाना इलाके में वाहन चोरी के तीन मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी बीते साल जुलाई में जेल से छूटकर आया और जल्द पैसा कमाने के चक्कर में वाहन चोरी वारदातों को दोबारा से अंजाम देने लगा.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में रहने वाले संजय कुमार ने शिकायत दी कि उनकी स्कूटी चोरी हो गई है. पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए ऑटो लिफ्टिंग गैंग से जुड़े लोगों की तलाश की. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी, लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

साथ ही पुलिस टीम ने इलाके में मुख्य रास्तों पर इलाके में बैरिकेडिंग लगाकर रात में संदिग्ध लोगों की पड़ताल भी कर रही थी. इसी दौरान नीले रंग की स्कूटी पर सवार एक शख्स को बुराड़ी पुस्ते पर पुलिस ने आते हुए देखा. पुलिस को देखत ही स्कूटी सवार वापस भागने लगा. टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया ओर उसकी पहचान राशिद (21) के तौर पर हुई.

इसे भी पढ़ें: ओडिशा से गांजा लाकर नोएडा में तस्करी करने वाले गिरफ्तार, एक करोड़ रुपए से अधिक का गांजा जब्त

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दिन में दिहाड़ी मजदूरी पर लेबर का काम करता है और इलाके में कई दिनों से गलियों में अकेले खड़े वाहनों पर नजर रखता था. रात में मौका मिलते ही उन्हें चुराकर वारदात को अंजाम देता है. उसने यह स्कूटी कमल विहार इलाके से चुराई थी, इस पर भी वह अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला है और वह बीते साल जुलाई में जेल से छूट कर आया था. जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर जल्द पैसा कमाने के चक्कर में दोबारा से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें: Delhi Police arrested accused of pickpocketing: दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में जेब काटने वाला आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: बुराड़ी थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इसके कब्जे से चोरी की एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी एक अन्य साथी के साथ मिलकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता है. आरोपी पर पूर्व में बुराड़ी थाना इलाके में वाहन चोरी के तीन मामले दर्ज हैं. वहीं, आरोपी बीते साल जुलाई में जेल से छूटकर आया और जल्द पैसा कमाने के चक्कर में वाहन चोरी वारदातों को दोबारा से अंजाम देने लगा.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में रहने वाले संजय कुमार ने शिकायत दी कि उनकी स्कूटी चोरी हो गई है. पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया. पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल करते हुए ऑटो लिफ्टिंग गैंग से जुड़े लोगों की तलाश की. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी, लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

साथ ही पुलिस टीम ने इलाके में मुख्य रास्तों पर इलाके में बैरिकेडिंग लगाकर रात में संदिग्ध लोगों की पड़ताल भी कर रही थी. इसी दौरान नीले रंग की स्कूटी पर सवार एक शख्स को बुराड़ी पुस्ते पर पुलिस ने आते हुए देखा. पुलिस को देखत ही स्कूटी सवार वापस भागने लगा. टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया ओर उसकी पहचान राशिद (21) के तौर पर हुई.

इसे भी पढ़ें: ओडिशा से गांजा लाकर नोएडा में तस्करी करने वाले गिरफ्तार, एक करोड़ रुपए से अधिक का गांजा जब्त

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह दिन में दिहाड़ी मजदूरी पर लेबर का काम करता है और इलाके में कई दिनों से गलियों में अकेले खड़े वाहनों पर नजर रखता था. रात में मौका मिलते ही उन्हें चुराकर वारदात को अंजाम देता है. उसने यह स्कूटी कमल विहार इलाके से चुराई थी, इस पर भी वह अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहा था. आरोपी ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला है और वह बीते साल जुलाई में जेल से छूट कर आया था. जिसके बाद आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर जल्द पैसा कमाने के चक्कर में दोबारा से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया.

इसे भी पढ़ें: Delhi Police arrested accused of pickpocketing: दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में जेब काटने वाला आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.