नई दिल्लीः बीते कई महीनों से वेतन न मिलने से नाराज चल रहे निगम कर्मचारियों ने शुक्रवार को रोष प्रदर्शन करते हुए पैदल मार्च निकाला. कर्मचारियों का मार्च सुल्तानपुरी बस टर्मिनल से आम आदमी पार्टी विधायक मुकेश अहलावत के ऑफिस तक रहा. इस दौरान बड़ी संख्या में निगम कर्मियों ने हिस्सा लिया. पिछले कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे निगम कर्मचारियों ने एमसीडी में सभी काम-काज ठप कर रखा है.
निगम कर्मियों ने एमसीडी, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार सभी को आड़े हाथों लेते हुए अपना रोष व्यक्त किया. इस दौरान तीनों सरकार और सभी राजनीतिक दलों के खिलाफ अपना आक्रामक रुख दिखाते हुए निगम कर्मचारियों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. प्रदर्शन कर रहे निगम कर्मचारियों ने कहा कि हमें कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है. इसके पीछे भाजपा और आप दोनों ही सरकार जिम्मेदार है. इसके अलावा कर्मचारियों ने बकाया पेंशन और पक्का करने की भी मांग की है.
यह भी पढ़ेंः-किराड़ी: पीएफ और सैलरी को लेकर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
भारत मजदूर मंच दिल्ली अध्यक्ष प्रिंस गोपी ने कहा कि दोनों ही सरकार ने निगम कर्मियों का फुटबॉल बना कर रखा है. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. वहीं बलराज बौद्ध ने कहा हड़ताल तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक सफाई कर्मचारियों को पक्का नहीं किया जाता. इनको सैलरी नहीं दी जाती.