नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा के मुबारकपुर डबास वार्ड 44 में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर के पहले दिन कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया. बता दें कि भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं को सशक्त बनने के लिए इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया.
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि बीजेपी पूरे हिंदुस्तान में एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने किसानों का ध्यान रखा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को उस बुलंदी पर ले जाना चाहते हैं, जिसका सपना हमने कभी देखा था. पीएम का सपना है कि हर घर रोजगार, किसानों को उनका हक, अच्छी शिक्षा, देश में बेरोजगारी और गरीबी को खत्म करना है. इसलिए बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी के विचारधाराओं को बेहतर तरीके से दूसरों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं.
'कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से सशक्त होना जरूरी'
बीजेपी कार्यकर्ता सुरेंद्र शेखर अवस्थी ने कहा दरअसल बीजेपी का मानना है कि हर एक कार्यकर्ता को वैचारिक रूप से सशक्त होना जरूरी है. किसी भी राजनीतिक दल के लिए कार्यकर्ता रीढ़ की हड्डी होते हैं, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और नीति का ज्ञान ही नहीं होता.
इस कमी को दूर करने के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के लिए कुछ महीने अंतर पर प्रशिक्षण शिविर चलाती है. उन्होंने कहा कि शिविर में कार्यकर्ताओं को संघ और भाजपा के जन्म से लेकर वर्तमान स्थिति में उत्पन्न मुद्दों तक, हर एक विषय पर पार्टी के विचार बताए जाते हैं. जिसको भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाने का कार्य करते हैं.