नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार क्राइम बढ़ रहा है. आये दिन यहां हत्या और लूट जैसे वारदात हो रहे हैं. जिसे काबू करने लिए पुलिस भी लगातार प्रयास कर रही है. पुलिस द्वारा कहीं एनकाउंटर में बदमाशों को पकड़ा जा रहा है, तो कहीं छापेमारी की जा रही है. इसी कड़ी में बीती रात नए पुलिस कमिश्नर ने जनरल नाइट गश्त किया.
दरअसल, हाल के कुछ दिनों में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हुई सनसनीखेज हत्या, लूट के साथ कई अन्य वारदात को काबू करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. बीती रात नए पुलिस कमिश्नर बालाजी श्रीवास्तव ने जनरल नाइट गश्त किया. इस दौरान रात में हर तरफ सड़कों पर पुलिस ही नजर आ रही थी.
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद: दो बच्चों की हत्या के बाद महिला ने लगाई फांसी
नई दिल्ली जिला में भी कई जगह पुलिस की टीम गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. कहीं पुलिस के अफसर नाइट पेट्रोलिंग पर तैनात जवानों को ब्रीफ कर रहे थे. तो कहीं ग्रुप में पुलिस की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. नई दिल्ली जिला के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि क्राइम कंट्रोल करने के लिए और बदमाशों की धरपकड़ के लिए ये एक्सरसाइज दिन के साथ-साथ नाइट में भी किया जाता है. जिससे बदमाशों में डर पैदा हो और लोग पुलिस को देखकर सुरक्षित महसूस करें.
ये भी पढ़ें: मंत्रियों-पत्रकारों के फोन हैक करने का दावा, सरकार ने जासूसी की खबरों को बताया निराधार
बता दें कि दिल्ली में आये दिन हत्या, लूट, छिनैती, तस्करी और महिलाओं से संबंधित वारदात सामने आती है. जिसे लेकर दिल्ली पुलिस अपनी सतर्कता दिखाते हुए दिन नहीं बल्कि रात में भी गाड़ियों की चेकिंग और नाईट पेट्रोलिंग कर रही है.