ETV Bharat / state

हिन्दू राव अस्पताल पर लगे मरीज के अंग निकालने के आरोप, शव का मेडिकल बोर्ड से होगा पोस्टमार्टम

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 10:44 PM IST

दिल्ली के हिन्दू राव अस्पताल पर सर्जरी के दौरान अंग निकालने के आरोप लगे हैं. मृतक के परिजनों की इसका आभास तब हुआ जब वे शव अपने घर ले गए. वहां उन्होंने देखा कि मरीज के पेट पर घाव था और उसमें प्लास्टिक भरा था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के हिन्दू राव अस्पताल पर मरीज के अंग निकलने के आरोप लगे हैं. मृतक बच्ची के परिजनों ने डॉक्टरों पर मरीज के इलाज के दौरान शरीर से अंग निकलने के आरोप लगाए हैं. घटना की सूचना उस्मानपुर थाने में दर्ज करवाई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है. अब इसकी जांच एक पैनल करेगी.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 21 जनवरी को 15 वर्षीय मरीज को आंत संबंधित संक्रमण के इलाज के लिए हिन्दू राव अस्पताल में लाया गया था. गंभीर बीमारी की देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और 24 जनवरी को मरीज का ऑपरेशन किया गया. 26 जनवरी को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन बिना किसी शिकायत के शव को घर ले गए. घर पहुंचने पर परिजनों ने पाया कि उसके पेट में बड़ा सा घाव है और उसमें पॉलीथिन भरी हुई है. घटना की सूचना घर से उस्मानपुर थाना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ेंः लूटपाट के आरोपी को सीमापुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

परिजनों का आरोप है कि हिन्दू राव अस्पताल में बच्ची की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उसके अंग निकाल लिए. परिजनों की शिकायत के आधार और मृतक की एमएलसी शाहदरा के जगप्रेवश अस्पताल में बनवाई गई, जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि परिजनों के आरोप बेबुनियाद है. फिलहाल परिजनों की शिकायत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में रखवाया गया है, जिसके मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढे़ंः Love, Sex & Dhokha: फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो बॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर डाला प्राइवेट फोटो

नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम के हिन्दू राव अस्पताल पर मरीज के अंग निकलने के आरोप लगे हैं. मृतक बच्ची के परिजनों ने डॉक्टरों पर मरीज के इलाज के दौरान शरीर से अंग निकलने के आरोप लगाए हैं. घटना की सूचना उस्मानपुर थाने में दर्ज करवाई गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया गया है. अब इसकी जांच एक पैनल करेगी.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 21 जनवरी को 15 वर्षीय मरीज को आंत संबंधित संक्रमण के इलाज के लिए हिन्दू राव अस्पताल में लाया गया था. गंभीर बीमारी की देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और 24 जनवरी को मरीज का ऑपरेशन किया गया. 26 जनवरी को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन बिना किसी शिकायत के शव को घर ले गए. घर पहुंचने पर परिजनों ने पाया कि उसके पेट में बड़ा सा घाव है और उसमें पॉलीथिन भरी हुई है. घटना की सूचना घर से उस्मानपुर थाना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ेंः लूटपाट के आरोपी को सीमापुरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

परिजनों का आरोप है कि हिन्दू राव अस्पताल में बच्ची की सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने उसके अंग निकाल लिए. परिजनों की शिकायत के आधार और मृतक की एमएलसी शाहदरा के जगप्रेवश अस्पताल में बनवाई गई, जिसमें डॉक्टरों ने बताया कि परिजनों के आरोप बेबुनियाद है. फिलहाल परिजनों की शिकायत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल में रखवाया गया है, जिसके मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ये भी पढे़ंः Love, Sex & Dhokha: फैशन डिजाइनर गर्लफ्रेंड ने छोड़ा तो बॉयफ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर डाला प्राइवेट फोटो

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.