ETV Bharat / state

गाजियाबाद: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी गई दो करोड़ की रंगदारी, केस दर्ज - Ghaziabad gangster Lawrence Bishnoi - GHAZIABAD GANGSTER LAWRENCE BISHNOI

2 crore extortion demanded in name of Lawrence Bishnoi: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में दो करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्हाट्सएप पर धमकी भरी कॉल के साथ ये रंगदारी मांगी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी गई दो करोड़ की रंगदारी
लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर मांगी गई दो करोड़ की रंगदारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2024, 11:18 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. दयानंद पार्क एक्सटेंशन-1 के रहने वाले पीड़ित सुधीर मलिक को व्हाट्सएप पर धमकी भरी कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य बताया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
लॉरेंस बिश्नोई भारत के कुख्यात गैंगस्टरों में से एक है, जिसके खिलाफ हत्या, फिरौती, और हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन अपराधों के आरोप हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों में उसकी आपराधिक गतिविधियों का नेटवर्क फैला हुआ है. बिश्नोई का नाम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी चर्चित हुआ था, जहां उसने काले हिरण मामले को लेकर खान को जान से मारने की धमकी दी थी. वर्तमान में, वह जेल में है. उसके नाम से लगातार फिरौती और धमकी के मामले सामने आते रहते हैं.

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने दी मामले की जानकारीः एसीपी शालीमार गार्डन, सलोनी अग्रवाल ने बताया कि 20 सितंबर 2024 को शालीमार गार्डन थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर और सर्विलांस टीम का गठन किया है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से पीड़ित और उनके परिवार में डर का माहौल है. परिवार को आशंका है कि कहीं उन पर हमला न हो जाए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है. दयानंद पार्क एक्सटेंशन-1 के रहने वाले पीड़ित सुधीर मलिक को व्हाट्सएप पर धमकी भरी कॉल मिली, जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का सदस्य बताया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?
लॉरेंस बिश्नोई भारत के कुख्यात गैंगस्टरों में से एक है, जिसके खिलाफ हत्या, फिरौती, और हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन अपराधों के आरोप हैं. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों में उसकी आपराधिक गतिविधियों का नेटवर्क फैला हुआ है. बिश्नोई का नाम बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी देने के मामले में भी चर्चित हुआ था, जहां उसने काले हिरण मामले को लेकर खान को जान से मारने की धमकी दी थी. वर्तमान में, वह जेल में है. उसके नाम से लगातार फिरौती और धमकी के मामले सामने आते रहते हैं.

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने दी मामले की जानकारीः एसीपी शालीमार गार्डन, सलोनी अग्रवाल ने बताया कि 20 सितंबर 2024 को शालीमार गार्डन थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर और सर्विलांस टीम का गठन किया है. जल्द ही घटना का पर्दाफाश करने के लिए उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद से पीड़ित और उनके परिवार में डर का माहौल है. परिवार को आशंका है कि कहीं उन पर हमला न हो जाए.

ये भी पढ़ें :

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.