नई दिल्ली: राजधानी में हर साल प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है और दिल्ली सरकार इसको कम करने में लगी रहती है. कई नियम और कानून बनाए जाते हैं. पिछले कुछ वर्षों में भी बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने ऑड ईवन नियम लागू किया था, लेकिन इस बार कोरोना महामारी का कहर है. दिल्ली सरकार ने इस बार एक अभियान चलाया है, अभियान को नाम दिया गया है "युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध" इसके तहत रेड लाइट पर खड़ी होने वाली है गाड़ियों को बंद करने की अपील की गई है. जिससे कि बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके.
लोगों का मिल रहा सहयोग
'युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध' अभियान के तहत मंगलवार को बादली विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने जहांगीरपुरी की रेड लाइट पर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान उनके द्वारा लोगों से रेड लाइट पर गाड़ी का इंजन बंद करने की अपील की गई. साथ ही लोगों को इससे क्या नुकसान है, इसके बारे में बताया. वहीं आम आदमी पार्टी के बादली विधानसभा के भलस्वा वारडी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा मौजूद रहे.
जब तक प्रदूषण तब तक चलती रहे मुहिम
सुरेश शर्मा ने कहा कि इस अभियान से बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सकता है और इससे काफी फायदा दिल्ली वालों को मिल रहा है. हम लोगों से हाथ जोड़कर यह अपील कर रहे हैं कि इस अभियान में हमारा साथ दें और दिल्ली में जो प्रदूषण हर साल बढ़ जाता है, उसको कम करने में सहयोग करें. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नावेद ने भी कहा कि प्रदूषण को कम करने में हम लोगों से सहयोग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री से अपील करेंगे कि जब तक प्रदूषण का लेवल पूरे तरीके से कम ना हो जाए इस मुहिम को चलाते रहें.