नई दिल्ली: दिल्ली की जनता को निगम चुनाव काउंटिंग का इंतजार था और नतीजे पूरी तरह से आम आदमी पार्टी के पक्ष में आए हैं. दिल्ली विधानसभा के बाद अब नगर निगम की में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. दिल्ली की जनता का कहना है कि पहले काम को लेकर दोनों की सरकार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते थी, लेकिन अब डबल इंजन की सरकार होने से दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति खत्म होगी. निगम के जो काम रुके थे वो अब पूरे होंगे. अब जनता को उम्मीद है कि कूड़े के पहाड़ का मुद्दा भी जल्द खत्म होगा, जिसको लेकर पिछले 15 सालों से भाजपा सियासत कर रही थी.
दिल्ली के निगम चुनाव के नतीजे आने के बाद दिल्ली की जनता के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उम्मीद तो बढ़ी है. साथ ही खुद मुख्यमंत्री पर भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का बड़ा दबाव होगा. यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि किस तरीके से तब दिल्ली की जनता को गंदगी से निजात मिलेगी.
पटेल नगर वार्डसे जीती आप उमीदवार कविता चौधरी
नगर निगम चुनाव में पटेल नगर वार्ड से नवनिर्वाचित पार्षद कविता चौधरी ने जीत हासिल की है. उन्होंने इस जीत को मुख्यमंत्री केजरीवाल की जीत बताया है. उन्होंने बताया कि लोगों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के काम पर भरोसा दिखाया है. केजरीवाल सरकार ने जिस तरह से एक जनहितकारी योजनाओं पर काम किया उसको लेकर जनता उनके साथ है. उन्होंने कहा कि जीतने के बाद उनकी सबसे पहली प्राथमिकता इलाके की सफाई व्यवस्था पर काम करना है.
ये भी पढ़े: मोहन गार्डन में AAP के प्रत्याशी की जीत, ढोल-नगाड़े के साथ झूमे समर्थक
वोटों की गिनती में मजबूत चल रही कविता चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी की मीनू चौधरी पर पहले राउंड से ही बढ़त बना ली थी. 10 राउंड तक चली मतगणना के पहले चार राउंड में ही कविता चौधरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से करीब 20 हजार से अधिक मतों से बढ़त बना ली थी. जिसके बाद उन्हें विजय घोषित कर दिया गया.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप