ETV Bharat / state

बवाना नहर में डूबा 30 साल का युवक, सर्च ऑपरेशन जारी - युवक का शव

बवाना नहर में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक का पैर फिसला और वो डूब गए. मामले में अभी तक सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक युवक का शव नहीं मिल पाया है.

नहर में डूबे 30 साल के युवक etv bharat
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 4:54 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की बवाना नहर में नहाते वक्त एक युवक डूब गया. युवक के शव को निकालने के लिए कल शाम से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना के करीब 20 घंटे बाद भी मृतक का शव नहीं मिल पाया है. दरअसल मृतक अपने पांच दोस्तों के साथ कल शाम बवाना नहर के खेड़ा पुल के पास नहाने के लिए गया था. हादसे के बाद उसके दोस्त बाहर निकल आए लेकिन रविंदर (30) बाहर नहीं आ पाए वो नहर में डूब गए.

नहर में डूबे 30 साल के युवक

पैर फिसलने से डूबे रविंदर
परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम को रविंदर अपने दोस्तों के साथ बवाना नहर में नहाने के गए थे. नहाते समय रविंदर का पांव नहर में फिसल गया और वह नहर में बह गए. पानी का बहाव काफी तेज था, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस, दमकल कर्मी और वोट क्लब के गोताखोर पहुंचे. देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा लेकिन अभी तक उनका शव नहीं मिल पाया है. रविंदर दिल्ली के बवाना इलाके में रहता था और मैकेनिक का काम करता था. रविंद्र शादीशुदा था, जिसके दो बच्चे हैं और अभी तक रविंद्र का शव नहीं मिला है. रविंद्र के परिजन भी रात से ही नहर के पास रुके हुए हैं.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली की बवाना नहर में नहाते वक्त एक युवक डूब गया. युवक के शव को निकालने के लिए कल शाम से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. घटना के करीब 20 घंटे बाद भी मृतक का शव नहीं मिल पाया है. दरअसल मृतक अपने पांच दोस्तों के साथ कल शाम बवाना नहर के खेड़ा पुल के पास नहाने के लिए गया था. हादसे के बाद उसके दोस्त बाहर निकल आए लेकिन रविंदर (30) बाहर नहीं आ पाए वो नहर में डूब गए.

नहर में डूबे 30 साल के युवक

पैर फिसलने से डूबे रविंदर
परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम को रविंदर अपने दोस्तों के साथ बवाना नहर में नहाने के गए थे. नहाते समय रविंदर का पांव नहर में फिसल गया और वह नहर में बह गए. पानी का बहाव काफी तेज था, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस, दमकल कर्मी और वोट क्लब के गोताखोर पहुंचे. देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा लेकिन अभी तक उनका शव नहीं मिल पाया है. रविंदर दिल्ली के बवाना इलाके में रहता था और मैकेनिक का काम करता था. रविंद्र शादीशुदा था, जिसके दो बच्चे हैं और अभी तक रविंद्र का शव नहीं मिला है. रविंद्र के परिजन भी रात से ही नहर के पास रुके हुए हैं.

Intro:northwest delhi,

location - banana canal

बाईट- मृतक रविंदर का ससुर बालकिशन व इनाम गोताखोर ।

स्टोरी-- उत्तरी बाहरी दिल्ली की बवाना नहर में नहाते वक्त एक युवक डूबा । युवक के शव को निकालने के लिए कल शाम से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । घटना के करीब 20 घंटे बाद भी मृतक का शव नही मिला । दरअसल मृतक अपने पांच दोस्त बीते कल शाम बवाना नहर में खेड़ा पुल के पास नहाने के लिए आया हुआ था । हादसे के बाद उसके दोस्त बाहर निकल आए लेकिन 30 साल के रविंदर बाहर नहींआया ।




Body:परिजनों ने बताया कि कल शाम रविंदर अपने दोस्तों के साथ बवाना नहर में नहाने के लिए आया था । नहाते समय रविंदर का पांव नहर में फिसल गया और वह नहर में बह गया । पानी का बहाव काफी तेज था, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पुलिस दमकल कर्मी और वोट क्लब के गोताखोर पहुंचे । देर रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा लेकिन शव नही मिलने से आज सुबह से फिर से दमकल के जवान वोट गोताखोर दिल्ली पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन में लगे हैं । लेकिन अभी मृतक का शव नही मिला ।




Conclusion:रविंदर दिल्ली के बवाना इलाके में रहता था और मैकेनिक का काम करता था । रविंद्र शादीशुदा है, जिसके दो बच्चे हैं और अभी तक रविंद्र का शव नहीं मिला है । रविंद्र के परिजन भी रात से ही नहर पर रुके हुए हैं । फ़िलहाल अभी तक सर्च ऑपरेशन जारी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.