नई दिल्ली: शहादरा में 20 साल के युवक ने प्रेम-प्रसंग की वजह से आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में की गई है. अभिषेक न्यू संजय नगर की अमर कॉलोनी में रहता था.
अभिषेक इलाके के ही एक जिम में हाउस कीपिंग का काम करता था. अभिषेक के परिजनों का आरोप है कि जिम में काम करने के दौरान पास में अपार्टमेंट में रहने वाली लड़की से उसे प्रेम हो गया.
एक्सरसाइज करने आती थी लड़की
लड़की जिम में एक्सरसाइज करने के लिए आती थी. इस बात का पता जब लड़की के परिजनों को चला तो उन्होंने अभिषेक की पिटाई कर दी. साथ ही लड़की से दूर रहने की हिदायत भी दी.
इसी बात से दुखी होकर उसने घर मे पंखे से फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया. पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की मांग की है. बहरहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.