नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगों के मामले में दिल्ली पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नई दिल्ली रेंज के स्पेशल सेल ने यूएपीए एक्ट के तहत एक 36 साल के कोचिंग संचालक को उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम तस्लीम अहमद बताया जा रहा है, जो दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार का निवासी है.
ये है पूरा मामला
स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी तस्लीम अहमद एक्टिविस्ट गुलफिशा से जुड़ा हुआ है, जो इसी मामले में पहले गिरफ्तार हो चुकी है. आरोपी तस्लीम अहमद को सबसे पहले जाफराबाद पुलिस ने अप्रैल के आखिरी हफ्ते में गिरफ्तार किया था लेकिन 2 हफ्ते बाद उसे बेल मिल गई थी.
उसके बाद स्पेशल सेल ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया जहां नई दिल्ली रेंज की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद उसे दिल्ली के एक कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. स्पेशल सेल अब उसे उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगे से जुड़े मामले में पूछताछ करेगी.
दंगों में शामिल होने का शक
नई दिल्ली रेंज के स्पेशल सेल के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को विश्वास है कि जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे भड़की हिंसा में आरोपी शामिल रहा है. अब जबकि पुलिस को आरोपी की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मिल चुकी है तो उससे दंगों से संबंधित सभी मामलों में पूछताछ की जाएगी.