नई दिल्ली: उर्स कमेटी के नए चेयरमैन के रूप में एफ आई इस्माईली ने शनिवार को हज मंजिल में अपने सभी उर्स कमेटी मेम्बर्स के साथ चेयरमैन ऑफिस में पदभार ग्रहण किया. प्रोग्राम की शुरुआत कुरआन की तिलावत तथा नात ख़्वानी से हुई तथा चेयरमैन के साथ उर्स कमेटी के मेंबर्स ने तमाम आए मेहमानों का ख़ैर मकदम किया और उनका शुक्रिया अदा किया. दिल्ली के लोगों ने उर्स कमेटी के इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इस मौके पर दिल्ली दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल द्वारा बनाई गई उर्स की नई कमेटी आने वाले दिनों में बहुत बेहतरीन काम करेगी, क्योंकि इसके चेयरमैन एफ आई इस्माइली ने दिल्ली में विभिन्न समाजों को जोड़ने के लिए बढ़-चढ़कर काम किया है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली: वैक्सीनेशन कार्यक्रम में सामने आए रिएक्शन के 51 केस, एक मामला गंभीर
मंत्री इमरान हुसैन ने कहा उर्स कमेटी भारत के गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाने का काम करेगी और देश में सद्भावना एवं एकता का संदेश देगी जो कि दिल्ली के बुजुर्गों की देन थी. इस मौके पर बोलते हुए एफ आई इस्माइली ने कहा कि जनाब अरविंद केजरीवाल ने जो उन्हें काम करने का मौका दिया है. उसका वह तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं तथा उर्स ज़ायरीन की खिदमत में जी जान से काम करेंगे.
ये लोग हुए शामिल
इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल मुख्य अतिथि तथा दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन विशिष्ठ अतिथि थे, साथ में विधायक राम नरेश यादव, अजय दत्त, सोमदत्त, गिरीश सोनी, मुकेश अहलावत, मदनलाल, अब्दुल रहमान मौजूद रहे. काउंसलर आले इक़बाल, साजिद खान, रेखा त्यागी और रेशमा नदीम मौजूद थे.
इसके साथ-साथ दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन जाकिर खान, दिल्ली तमिल अकेडमी के वाइस चेयरमैन एन राजा, हज कमेटी के मेंबर शादाब अहमद रिजवी, दिल्ली महरौली शरीफ दरगाह के खादिम फ़ौज़न तथा नाज़िम जावेद कुतबी, हजरत निजामुद्दीन दरगाह के फरीद निजामी, हाजी इरफान सहित दिल्ली के बहुत सारे दरगाह के नाजिम हाजिर रहे.