ETV Bharat / state

हर्ष विहार: दान ना देने पर पुजारी ने किया भक्त पर हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 7:19 AM IST

दिल्ली के हर्ष विहार के सबोली खेड़े के एक मंदिर में भक्त को दान ना देना भक्त को महंगा पड़ गया. मंदिर के पुजारी ने भक्त लेखराज को पूजा करने से रोका. पुजारी ने लेखराज पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. पुलिस ने पुजारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

priest attacked devotee with rod for not donating in temple at harsh vihar in delhi
दान ना देने पर पुजारी ने किया भक्त पर हमला

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इंसानियत पर कई सवाल खड़े करता है. दरअसल, पूजा करने आए एक भक्त पर ही मंदिर के पुजारी ने हाथ उठाया. मामला हर्ष विहार के सबोली खेड़े के एक मंदिर का है. आरोप है कि दान नहीं देने पर पुजारी ने भक्त को पूजा करने से रोका. देखते ही देखते दोनों के बीच बहस हो गई. फिर पुजारी ने लोहे की रॉड से भक्त पर हमला कर दिया. पुलिस ने पुजारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

दान ना देने पर पुजारी ने किया भक्त पर हमला

'तुम पूजा करने के हकदार नहीं हो'

पीड़ित लेखराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर में दान नहीं किया तो पुजारी राम कैलाश जोशी और उसके साथी ने मिलकर लेखराज के सिर पर लोहे की रॉड मार दी. इसके बाद लेखराज घायल हो गया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब वे पूजा करने पहुंचे तो पुजारी ने दीपक उठाकर फेंक दिया और कहा कि तूने मंदिर में दान नहीं दिया है, तुम पूजा करने के हकदार नहीं हो. आज के बाद तुम मंदिर में पूजा करने नहीं आओगे.

पीड़ित को आए 8 टांके

पीड़ित लेखराज ने अपनी आपबीती सुनाते हुए पुजारी राम कैलाश जोशी से कहा कि वे 3 साल से इस मंदिर में पूजा करने आते हैं. इस बात को लेकर पुजारी और लेखराज में बहस हो गई. बहस हाथापाई तक पहुंच गई. पुजारी ने अपने साथी के साथ मिलकर भक्त के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद लेखराज के सिर पर गहरी चोट आई और उसके सिर में 8 टांके भी आए. पुलिस ने मामला दर्ज कर पुजारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. घायल लेखराज को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

दहशत में है परिवार

वहीं पीड़ित लेखराज ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने हल्के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जमानत दे दी है. वहीं पीड़ित लेखराज पुलिस से अब इंसाफ की गुहार लगा रहा है. इस घटना के चलते लेखराज का परिवार दहशत में है.

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार थाना इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इंसानियत पर कई सवाल खड़े करता है. दरअसल, पूजा करने आए एक भक्त पर ही मंदिर के पुजारी ने हाथ उठाया. मामला हर्ष विहार के सबोली खेड़े के एक मंदिर का है. आरोप है कि दान नहीं देने पर पुजारी ने भक्त को पूजा करने से रोका. देखते ही देखते दोनों के बीच बहस हो गई. फिर पुजारी ने लोहे की रॉड से भक्त पर हमला कर दिया. पुलिस ने पुजारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

दान ना देने पर पुजारी ने किया भक्त पर हमला

'तुम पूजा करने के हकदार नहीं हो'

पीड़ित लेखराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर में दान नहीं किया तो पुजारी राम कैलाश जोशी और उसके साथी ने मिलकर लेखराज के सिर पर लोहे की रॉड मार दी. इसके बाद लेखराज घायल हो गया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जब वे पूजा करने पहुंचे तो पुजारी ने दीपक उठाकर फेंक दिया और कहा कि तूने मंदिर में दान नहीं दिया है, तुम पूजा करने के हकदार नहीं हो. आज के बाद तुम मंदिर में पूजा करने नहीं आओगे.

पीड़ित को आए 8 टांके

पीड़ित लेखराज ने अपनी आपबीती सुनाते हुए पुजारी राम कैलाश जोशी से कहा कि वे 3 साल से इस मंदिर में पूजा करने आते हैं. इस बात को लेकर पुजारी और लेखराज में बहस हो गई. बहस हाथापाई तक पहुंच गई. पुजारी ने अपने साथी के साथ मिलकर भक्त के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इसके बाद लेखराज के सिर पर गहरी चोट आई और उसके सिर में 8 टांके भी आए. पुलिस ने मामला दर्ज कर पुजारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. घायल लेखराज को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

दहशत में है परिवार

वहीं पीड़ित लेखराज ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने हल्के धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जमानत दे दी है. वहीं पीड़ित लेखराज पुलिस से अब इंसाफ की गुहार लगा रहा है. इस घटना के चलते लेखराज का परिवार दहशत में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.