नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते शनिवार को मजदूर कॉलोनी में लड़कों के बीच मारपीट हो गई. इस विवाद में 18 साल के एक लड़के काशिफ की मौत हो गई. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो जानकारी सामने आई कि मामूली बात पर ये विवाद हुआ और बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि नुकीले पेचकस से काशिफ पर वार कर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में दो नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया है. वहीं हत्या में प्रयोग हथियार भी बरामद कर लिया गया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में बीते शनिवार दोपहर 2:30 बजे मजदूर कॉलोनी के गली नंबर 5 में लड़कों के बीच मामूली बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि बात मारपीट तक जा पहुंची और काशिफ ने खुद को अकेला देखकर दूसरे लड़कों को डराने की मंशा से पेचकस निकाल ली, जो बाद में उसके लिए ही जानलेवा साबित हो गई. जब विवाद के दौरान हाथापाई हुई तो एक लड़के ने काशिफ के हाथ से हथियार छिन लिया और उस पर ही कई बार वार कर दिया. इसमें काशिफ बुरी तरह से जख्मी हो गया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने अफरा-तफरी में उसे अस्पताल पहुंचाया.
घायल काशिफ को नजदीक के जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने हत्या में प्रयोग औजार भी बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में और खुलासे होंगे.