नई दिल्लीः मुखर्जी नगर की इंदिरा विकास कॉलोनी में कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर हैं. इंदिरा विकास कॉलोनी के लोगों से बातचीत करने पर पता चला कि लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं सरकार द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
स्थानीय निवासी संजय धवन ने कहा है कि उनके इलाके में दो से तीन कोविड 19 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, इसके बावजूद भी यहां ध्यान नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा है कि जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें होम क्वारंटीन में रखा गया है, ऐसे में यहां और सख्ती बढ़ा देनी चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि सारी दुकानें खुली है.
पुलिस की गश्त भी सिर्फ रात को 7 बजे होती है. बाकी पूरा दिन लोगों की आवाजाही लगी रहती है. हालांकि सरकार काम कर रही है, लेकिन पुलिस की गश्त इलाके में और बढ़नी चाहिए थी. संजय धवन ने कहा है कि स्थानीय निगम पार्षद दोबारा इलाके का जायजा नहीं लिया है.
साहिल नाम के एक युवक ने आरोप लगाया है कि कोविड 19 पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी सेफ्टी के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. लोग बिना काम के भी बाहर घूमते हुए दिखाई देते हैं. सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए, ताकि महामारी को रोका जा सके.