नई दिल्ली: प्रताप नगर के नवल के मंदिर के पास नालियों की सफाई न होने की वजह से गंदा पानी अब सड़कों और घरों के बाहर जमा होने लगा है. इसकी वजह से स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. साथ ही उनको आवागमन में भी परेशानी हो रही है.
सफाई के नाम पर खानापूर्ति
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां सफाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है. लोगों ने बताया कि पानी की गंदी बदबू से जीना भी दूभर हो गया हैं. इस समस्या के खिलाफ कई बार शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई सामाधान नहीं हुआ.
बीमारियां फैलने का भी डर
लोगों ने बताया कि गंदे पानी की वजह से एक तो घरों में रूकना दूभर हो जाता है. वहीं क्षेत्र में अनेक बीमारियां फैलने का भी डर बना रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे इस समस्या से काफी परेशान है. अनेक शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है.
दुकानदारी पर भी पड़ा प्रभाव
दुकानदारों ने बताया कि दुकान के बाहर पानी जमा होने की वजह से ग्राहक उनकी दुकान पर नहीं आते है. इसकी वजह से उनकी दुकानदारी पर भी प्रभाव पड़ता है. गंदगी की वजह से पूरा इलाका नरिकय जीवन जीने को मजबूर है.
इलाके में नहीं आते सफाईकर्मी
लोगों ने बताया कि इलाके में सफाईकर्मी नहीं आते हैं. दो हफ्ते में सिर्फ एक बार सफाईकर्मी आते हैं. वे नालियों में जमे कूड़े को निकालकर बाहर रख देते थे. इतना ही नहीं कूड़े के गाद को एक महीना ऐसे ही पड़े हो गया है और बाद में वह गाद फिर से नालियों में चली जाती है. जिसकी वजह से नालियों का पानी गलियों पर आने लगता है.