नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजय महावर ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर अपने कार्यों का लेखा-जोखा पेश करते हुए एक साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता समेत भाजपा विधायक, कार्यकर्ताओं ने शिरकत की.
विधायक ने अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा
उत्तर पूर्वी दिल्ली ने घोंडा विधानसभा से भाजपा विधायक अजय महावर ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भजनपुरा इलाके में एक साल बेमिसाल के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में विधायक ने अपने कार्यों का लेखा जोखा जनता के सामने रखा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के साथ ही पूर्व केंद्रीयमंत्री विजय गोयल, पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी रहे श्याम जाजू, दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, बिजेंद्र गुप्ता,अनिल वाजपई समेत बहुत से विधायक, सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे.
विकास कार्यों के साथ ही जनसेवा
कार्यक्रम के दौरान एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया है. साथ ही विधायक अजय महावर के एक साल के कार्यों और विधानसभा में हुई गतिविधियों को दिखाते हुए एक फिल्म भी दिखाई गई. इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि यकीनन बीते एक साल में अजय महावर पार्टी के एक निष्ठावान सिपाही है, जिन्होंने बिना रुके अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के साथ ही जनसेवा को बखूबी अंजाम दिया है. श्याम जाजू ने कहा कि अजय महावर ने अपने कार्यकाल की पहली विधानसभा में अपने क्षेत्र के मुद्दे को जिस अंदाज में बयान दिया, वह काबिले तारीफ है, विधानसभा में नए विधायक को कोई बोलने का तक नहीं देता, लेकिन अजय ने ना केवल अपनी बातों को प्रमुखता और बेबाकी से सदन के सामने भी रखा.
ये भी पढ़ें:-किसान आंदोलन: सुधांशु त्रिवेदी बोले, 'भ्रम की राजनीति करना बंद करे विपक्ष'
दिखाई गई 28 मिनट की डॉक्यूमेंट्री फिल्म
एक साल बेमिसाल नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक अजय महावर के कार्यों को दर्शाते हुए एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखायी गई. इस फिल्म में दिखाया गया कि एक तरफ वह विधानसभा में शपथ ले रहे थे. उनके विधानसभा क्षेत्र में हिंसा की आग भड़क रही थी. उन्होंने कैसे यह मुद्दे विधानसभा में उठाए. उसके बाद कैसे लॉकडाउन के दौरान जनसेवा के साथ ही महामारी कोरोना से निबटने के लिए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सेनिटाइजेशन से लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर थाली बजाना और फिर द्वीप जलाकर संदेश देना रहा हो हर काम को बढ़चढ़कर अंजाम दिया.