ETV Bharat / state

भजनपुरा वार्ड में बिछेगी नई पाइप लाइन, विधायक अजय महावर ने किया शिलान्यास - MLA Ajay Mahawar

दिल्ली के भजनपुरा वार्ड की कई गलियों में घोंडा विधायक विधायक अजय महावर ने पानी की नई पाइपलाइन डालने के काम का शिलान्यास किया. इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद पति कुलजीत सिंह बाट, बीसी वशिष्ठ समेत इलाके के जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे.

MLA Ajay Mahawar laid the foundation stone
विधायक अजय महावर ने किया शिलान्यास
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 11:27 AM IST

नई दिल्ली: घोंडा विधानसभा के भजनपुरा वार्ड की कई गलियों में विधायक अजय महावर ने पानी की नई पाइपलाइन डालने के काम का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक अजय महावर ने कहा कि नई पाइपलाइन डलने से इलाके के निवासियों को नारकीय जीवन से छुटकारा मिल जाएगा और लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया होगा.

भजनपुरा वार्ड में बिछेगी नई पाइप लाइन

इन गलियों में बिछेगी पाइपलाइन

उत्तर पूर्वी दिल्ली की घाेंडा विधानसभा में भी विकास कार्यों में तेजी आने लगी है. इसी कड़ी में भजनपुरा वार्ड में बी ब्लॉक मदर डेयरी, गामड़ी पांचवा पुश्ता की गली नंबर 1,7,8 और ए ब्लॉक की गली नंबर 36 साउथ गामड़ी, सोम बाजार और भजनपुरा में पीने के पानी की पाइपलाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक अजय महावर ने नारियल फोड़कर किया.

इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद पति कुलजीत सिंह बाट, बीसी वशिष्ठ समेत इलाके के जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

बीमारी का कारण खुली नाली

अजय महावर ने बताया कि यह लंबे समय से बीमारी कारण बना हुआ था. जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लिया जायेगा. कुछ दिनों में ही यह पाइपलाइन डल जाएगी. जिससे इलाके के लोगों का नारक़ीय जीवन दूर हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि इतने दनों बाद भी इलाके में पानी की पाइपलाइन नहीं है, नालों की भी दिक्कत है. गली के लोगों की लगातार मिल रही समस्या को ध्यान में रखते हुए जल बोर्ड अफसरों से बातचीत कर स्पेशल अरेंजमेंट किया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 5 साल में लगाए जाएंगे 2 करोड़ पौधे, इस साल 30 लाख का लक्ष्य: गोपाल राय

केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

भाजपा नेता कुलजीत सिंह बाट ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जहां कोरियर के जरिए घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया, वहीं हमारे विधायक अजय महावर ने पानी की पाइपलाइन डालकर पानी घर घर पहुंचाने का काम किया है.

नई दिल्ली: घोंडा विधानसभा के भजनपुरा वार्ड की कई गलियों में विधायक अजय महावर ने पानी की नई पाइपलाइन डालने के काम का शिलान्यास किया. इस मौके पर विधायक अजय महावर ने कहा कि नई पाइपलाइन डलने से इलाके के निवासियों को नारकीय जीवन से छुटकारा मिल जाएगा और लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया होगा.

भजनपुरा वार्ड में बिछेगी नई पाइप लाइन

इन गलियों में बिछेगी पाइपलाइन

उत्तर पूर्वी दिल्ली की घाेंडा विधानसभा में भी विकास कार्यों में तेजी आने लगी है. इसी कड़ी में भजनपुरा वार्ड में बी ब्लॉक मदर डेयरी, गामड़ी पांचवा पुश्ता की गली नंबर 1,7,8 और ए ब्लॉक की गली नंबर 36 साउथ गामड़ी, सोम बाजार और भजनपुरा में पीने के पानी की पाइपलाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास स्थानीय विधायक अजय महावर ने नारियल फोड़कर किया.

इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद पति कुलजीत सिंह बाट, बीसी वशिष्ठ समेत इलाके के जिम्मेदार नागरिक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस की मेजबानी करेगा पाकिस्तान

बीमारी का कारण खुली नाली

अजय महावर ने बताया कि यह लंबे समय से बीमारी कारण बना हुआ था. जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लिया जायेगा. कुछ दिनों में ही यह पाइपलाइन डल जाएगी. जिससे इलाके के लोगों का नारक़ीय जीवन दूर हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि इतने दनों बाद भी इलाके में पानी की पाइपलाइन नहीं है, नालों की भी दिक्कत है. गली के लोगों की लगातार मिल रही समस्या को ध्यान में रखते हुए जल बोर्ड अफसरों से बातचीत कर स्पेशल अरेंजमेंट किया गया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में 5 साल में लगाए जाएंगे 2 करोड़ पौधे, इस साल 30 लाख का लक्ष्य: गोपाल राय

केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना

भाजपा नेता कुलजीत सिंह बाट ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जहां कोरियर के जरिए घर-घर शराब पहुंचाने का काम किया, वहीं हमारे विधायक अजय महावर ने पानी की पाइपलाइन डालकर पानी घर घर पहुंचाने का काम किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.