नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नाजिर अंसारी के समर्थन में निकल रही पदयात्राओं में जनसमर्थन मिल रहा है. 70 साल विकास नहीं किया सिर्फ भाजपा से डराकर राज किया है. एक बार भाजपा पर विश्वास करके देखें. वार्ड का चहुंमुखी विकास कराएंगे.
बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में पदयात्रा
उत्तर पूर्वी दिल्ली के चौहान बांगर वार्ड में भाजपा प्रत्याशी नाजिर अंसारी के समर्थन में एक विशाल पदयात्रा निकाली गई. विधायक अजय महावर और जिलाध्यक्ष मोहन गोयल के मार्ग दर्शन में निकाली गई पदयात्रा में वार्ड के लोगों का समर्थन मिल रहा है. भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय से शुरू हुई पदयात्रा वार्ड के विभिन्न इलाकों से होते हुए गुजरी और वापस कार्यालय पर पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान नाजिर अंसारी ने लोगों से मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया कि इलाके का विकास कराना ही उनकी प्राथमिकता है. एक बार उन्हें भी सेवा का मौका दें. दूसरे लोगों को सालों परखा, लेकिन इलाके की तरक्की की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया. नतीजा सबके सामने है. पदयात्रा को मिल रहे समर्थन को देखते हुए कार्यकर्ता उत्साहित हैं. उनका मानना है कि चौहान बांगर में लोग बदलाव चाहते हैं और यह बदलाव इस उपचुनाव में जरूर देखने को मिलेगा. अजय महावर ने कहा पदयात्रा के दौरान लोगों का समर्थन मिल रहा है. वह लोगों से अपील कर रहे हैं कि दूसरे दलों को इतने साल देखा जिन्होंने इलाके का विकास नहीं कराया. इस बार भाजपा पर विश्वास करके देखिए इलाके का विकास कराएंगे. उन्होंने लोगों से नाजिर अंसारी के पक्ष में वोट करने की अपील की.
ये भी पढ़ें- MCD उपचुनाव 2021: BJP प्रत्याशी नाजिर अंसारी के लिए संगठन ने की बैठक, रणनीति पर चर्चा
पदयात्रा के दौरान कई लोग रहे शामिल
पदयात्रा के दौरान जिलाध्यक्ष मोहन गोयल, जावेद खान, शादाब, मोनिस अंसारी, डॉ. यूके चौधरी, दीपक चौहान, बीसी वशिष्ठ, राजेंद्र अग्रवाल, संजय त्यागी, दिनेश धामा, सचिन मावी, पूनम चौहान, मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान, हरीश शर्मा, बिलाल जैदी, सारिका गुप्ता, रियाजुद्दीन भारती, मोहम्मद जावेद, सूफिया फिरदौस, डॉ.शादाब, वसीम वारसी, तबस्सुम व भारी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- भाजपा को कोई हरा सकता है तो वह केजरीवाल हैं: मनीष सिसोदिया