नई दिल्ली: होली के मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी पूरे चौकीदार के फॉर्म में दिखाई दिए. प्रदेश भाजपा कार्यालय में यूं तो प्रत्येक वर्ष होली के अवसर पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजन किया जाता थालेकिन इस बार पुलवामा में हुए आतंकी हमले की घटना के बाद इस बार पार्टी कार्यालय में होली मिलन का नहीं, सिर्फ मीडिया से मुखातिब होने का कार्यक्रम रखा गया.
इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी मंच पर "मैं भी चौकीदार" लिखा टी शर्ट पहनकरआए. हाथ मे एक डंडा थामे उन्होंने अपने आप को पूरी तरह से चौकीदार की तरहदिखाने की कोशिश की और मीडिया को भी पोज दिया.
'चौकीदार कहला कर गर्व है'
मनोज तिवारी ने कहा कि उन्हें गर्व महसूस हो रहा है. अब चौकीदार शब्द से वे गौरवान्वित महसूस करते हैं. पहले लोग चौकीदार कहलाना पसंद नहीं करते थे. लोगों को लगता था कि चौकीदार कहलाने में उनकी बेइज्जती हो जाएगी. लेकिन जब देश के प्रधानमंत्री ने चौकीदार शब्द अपने नाम के आगे जोड़ा, उसके बाद इस शब्द को जोड़ देश भक्त गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री की तारीफ की
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले कहा था कि वे प्रधानमंत्री नहीं, प्रधान सेवक हैं और जब उन्होंने चौकीदार शब्द का इस्तेमाल किया तो अब सारे चोर नींद से जाग गए. नोटबंदी हो जीएसटी हो या एयर स्ट्राइक हो सर्जिकल स्ट्राइक हो, सारी घटनाएं रात में कर देश की सुरक्षा में जो शख्स जुटा हो उससे बेहतर और चौकीदार कौन हो सकता है. इसका मतलब कि चौकीदार जाग रहा है और देश से चोर भाग रहा.