ETV Bharat / state

Delhi Crime: नंद नगरी में शख्स पर धारदार हथियार से हमला, सामने आया वीडियो - youth was attacked with a chapada in Nand Nagari

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक 20 वर्षीय युवक को चापड़ से हमला कर घायल कर दिया गया. घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें शख्स की मां के सामने ही आरोपी उस पर हमला कर रहा है. घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसे एम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 12:42 PM IST

नंद नगरी में शख्स पर हमला

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक ने 20 साल के कासिम पर उसकी मां के सामने ही चापड़ से हमला कर दिया. बेटे को बचाने के लिए मां आसपास मौजूद लोगों से गुहार लगाती रही, लेकिन कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. कासिम पर हमले का वीडियो सामने आया है. गंभीर रूप से घायल युवक को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात तकरीबन 11 बजे नंद नगरी थाना पुलिस को कबूतर चौक के पास एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था. पुलिस की एक टीम जीटीबी अस्पताल में पहुंची. घायल की पहचान कासिम(20) के तौर पर हुई. उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हैं. हालत गंभीर होने की वजह से उसे जीटीबी अस्पताल से एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ेंः कंझावला: खेत में मिला युवक का शव, धारदार हथियार से हत्या की आशंका

पुलिस का कहना है कि कासिम बयान देने की हालत में नहीं है. मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी शोएब(22) को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सुंदर नगरी इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में सामने आया है कि तकरीबन दो साल पहले पीड़ित और आरोपी शोएब के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. इस दौरान कासिम ने उसको मुक्का जड़ दिया था. बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: त्रिलोकपुरी में पथराव का विरोध करने पर हमलावरों ने युवक को मारी गोली

नंद नगरी में शख्स पर हमला

नई दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में एक युवक ने 20 साल के कासिम पर उसकी मां के सामने ही चापड़ से हमला कर दिया. बेटे को बचाने के लिए मां आसपास मौजूद लोगों से गुहार लगाती रही, लेकिन कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. कासिम पर हमले का वीडियो सामने आया है. गंभीर रूप से घायल युवक को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे एम्स के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार रात तकरीबन 11 बजे नंद नगरी थाना पुलिस को कबूतर चौक के पास एक युवक को चाकू मारे जाने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही नंद नगरी थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. घायल को जीटीबी अस्पताल ले जाया जा चुका था. पुलिस की एक टीम जीटीबी अस्पताल में पहुंची. घायल की पहचान कासिम(20) के तौर पर हुई. उस पर धारदार हथियार से हमला किया गया था. उसके शरीर पर कई जगह गहरे जख्म हैं. हालत गंभीर होने की वजह से उसे जीटीबी अस्पताल से एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

ये भी पढ़ेंः कंझावला: खेत में मिला युवक का शव, धारदार हथियार से हत्या की आशंका

पुलिस का कहना है कि कासिम बयान देने की हालत में नहीं है. मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर आरोपी शोएब(22) को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सुंदर नगरी इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में सामने आया है कि तकरीबन दो साल पहले पीड़ित और आरोपी शोएब के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी. इस दौरान कासिम ने उसको मुक्का जड़ दिया था. बदला लेने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: त्रिलोकपुरी में पथराव का विरोध करने पर हमलावरों ने युवक को मारी गोली

Last Updated : Jun 9, 2023, 12:42 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.