नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीरथी विहार में हुई युवक की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक युवती से बातचीत को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने माहिर की हत्या कर दी. उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी डॉ जॉय टिर्की ने बताया कि बुधवार रात तकरीबन नौ बजे गोकुलपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भागीरथी विहार गली नंबर 11 में एक युवक (माहिर) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला था.
मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर, जांच शुरू की. जांच के लिए लोकल पुलिस के अलावा, एएटीएस की टीम को भी लगाया गया. सीसीटीवी, कॉल डिटेल और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मुख्य आरोपी की पहचान अरमान के तौर पर हुई. गुप्त सूचना के आधार पर अरमान को उसके दो साथियों फैसल और समीर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- स्क्रैप कारोबारी की जहर खाने से मौत, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी अरमान की एक लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. इस बीच लड़की इंस्टाग्राम के माध्यम से माहिर के संपर्क में आई और अरमान को इग्नोर कर माहिर से बातचीत करने लगी. बीच-बीच में वह अरमान से भी बात करती थी. इस बात का पता जब माहिर को चला तो उसने अरमान को युवती से बात न करने के लिए चेतावनी दी. इस दौरान अरमान ने किसी तरीके से युवती का आईफोन ले लिया. माहिर को जब इस बात का पता चला तो वह नाराज हो गया और वह अरमान पर मोबाइल वापस देने का दबाव बनाने लगा.
बुधवार देर शाम अरमान ने मोबाइल वापस देने की बात कहकर माहिर को मिलने के लिए भागीरथी विहार गली नंबर 11 में बुलाया. वहां माहिर और अरमान के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े में अरमान ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर माहिर पर चाकू से हमला कर दिया और उसे लहू-लुहान हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गया.
लूटपाट में शामिल बदमाश यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार
शाहदरा जिले की कृष्णा नगर थाना पुलिस ने शंकर नगर इलाके में लूटपाट में शामिल एक बदमाश को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 किलोमीटर में लगे 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज की जांच की. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और 10 हजार कैश बरामद हुआ है. शाहदरा जिला के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेरठ के सादिक नगर निवासी 23 वर्षीय अरसलान के तौर पर हुई है. डीसीपी ने बताया कि 15 दिसंबर को कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के शंकर नगर गली नंबर 1 में दो बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स का 1 लाख रुपया लूट लिया था. विरोध करने पर पीड़ित के साथ बदमाशों ने बंदूक की बट से मारपीट भी की थी. शिकायत पर कृष्णा नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी एक पेशेवर अपराधी है उसके खिलाफ दो आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. पुलिस आरोपी के साथी की तलाश में जुटी है.
लूटपाट के फिराक में घूम रहे एक बदमाश को दबोचा
पूर्वी दिल्ली की पांडव नगर थाना पुलिस ने लूटपाट की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को संजय झील के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक चाकू बरामद हुआ है. पूर्वी दिल्ली जिला की डीसीपी अमृता गुगलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान कल्याणपुरी निवासी 19 वर्षीय सुमित के तौर पर हुई है डीसीपी ने बताया कि पांडव नगर थाना की एक्टिव संजय लेक के पास ग्रस्त कर रही थी इस दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी दी गई तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह इलाके में लूटपाट के इरादे से घूम रहा था वह कहीं आपराधिक मामले में शामिल रहा है इसके बाद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तत्व मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: पति की हत्या कर लाश को खूंटे से लटकाया, पूछताछ में पत्नी ने बताई चौंकाने वाली वजह