नई दिल्ली: सीलमपुर विधानसभा के चौहान बांगर वार्ड में आप प्रत्याशी हाजी इशराक खान के समर्थन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मेगा रोड शो किया. इस दौरान इलाके के लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां बताईं. साथ ही बिजली पानी को लेकर लोगों का समर्थन जुटाया.
कांग्रेस को मत देना वोट- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि "इतवार को झाड़ू को वोट देना, गलती से भी कांग्रेस को वोट मत दे देना, पूरे देशभर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा है. कांग्रेस ने बीजेपी के सामने घुटने टेक रखे हैं, अगर पूरे देश में अगर कोई एक पार्टी बीजेपी से लड़ रही है तो वह आम आदमी पार्टी है". उन्होंने कहा कि पिछले तीन चुनावों में bjp को आम आदमी पार्टी ने हराया है. उन्होंने सूरत में चुनाव की नतीजे का भी जिक्र किया.
'आप का पार्षद ज्यादा काम कराएगा'
उन्होंने कहां कि में आपसे अपील करने आया हूं कि आप हमारे हाथ मजबूत करो ताकि हम जमके बीजेपी से लड़ सकें. कांग्रेस को वोट दे दिया तो वोट बेकार जाएगा. अगर यहां पर एक निगम पार्षद बन भी गया तो वह अकेला क्या कर लेगा. अगर आम आदमी पार्टी का पार्षद बनता है तो हमारी सरकार है दिल्ली में, वह दिल्ली में सरकार के साथ मिलकर ज्यादा से ज्यादा काम कराएगा. अगर कांग्रेस वाला बन गया तो वह क्या करेगा लड़ाई झगड़ा करेगा.
कांग्रेसियों पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि में अभी इलाके में रहा था तो यहां कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाने के लिए आदमी खड़े कर रखे थे. एक रैली नहीं निकालने दे रहे. बताओ भला इलाके में काम क्या करने देंगे. लड़ाई करेंगे बैठकर और तो कुछ करना है नहीं.