नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी जिले में वैसे तो आम आदमी पार्टी आएदिन नुक्कड़ सभा, आमसभा और छोटी-छोटी सभाएं कर रही हैं, लेकिन कई सभाओं में भीड़ ठीक ठाक जुट रही है जबकि कई सभाओं में नेताओं के भाषण सुनने वालों का अकाल पड़ा रहता है.
शनिवार को भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्तर-पूर्वी जिले में आप प्रत्याशी दिलीप पांडेय के समर्थन में शास्त्री पार्क और गोकलपुरी में दो सभाएं करनी थी, लेकिन केजरीवाल आचार संहिता के चलते समय के अभाव में सिर्फ गोकलपुरी की सभा में ही पहुंच सके.
गठबंधन नहीं होने से कार्यकर्ताओं में असमंजस
दिल्ली में आप और कांग्रेस पार्टी में गठबंधन की लगातार खबरें आने से आप कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, शास्त्री पार्क सभा में भी यह देखने को मिला. कई कार्यकर्ताओं का कहना था कि शायद केजरीवाल कांग्रेसी नेताओं से बातचीत करके गठबंधन में जुगत में लगे हैं.
आम आदमी पार्टी की सभाओं में ज्यादातर लोगों के लिए पानी की इंतजाम रहता है, लेकिन शनिवार को शास्त्री पार्क की जनसभा में महिलाएं और पुरुष कई घंटों से बैठे रहे, लेकिन अंत मे भी जब केजरीवाल सभा मे नहीं आये तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया और लोग उठकर जाने लगे.
कार्यक्रम में खाली पड़ी रही कुर्सियां
वैसे तो अमूमन आप की सभाओं में खासी भीड़ जुटी रहती है, लेकिन शनिवार को शास्त्री पार्क पुलिया के पास होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं की कोशिश के बावजूद लोग इकट्ठा नहीं हुए, जैसे ही लोगों को पता लगा कि केजरीवाल कार्यक्रम में नहीं पहुंच रहे हैं, वैसे ही लोगों ने उठना शुरू कर दिया, कार्यक्रम के पिछले हिस्से में तो सैंकड़ों कुर्सियां कार्यक्रम में अंत तक खाली ही पड़ी रहीं.