नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र की करावल नगर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक को हराया. उन्होंने लगभग 9000 वोटों के अंतर से दुर्गेश पाठक को मात दी.
जीतने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए मोहन सिंह बिष्ट ने कहा-
दुर्गेश पाठक के बदले अगर अरविंद केजरीवाल भी करावल नगर से चुनाव लड़ते, तो मैं उन्हें भी हरा देता.
मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि हम विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हैं और हम एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.