ETV Bharat / state

जमीअत उलमा-ए-हिंद ने बांटी जरूरतमंदों को राशन किट, अभी भी मदद जारी - jamiat ulema hind babarpur

लॉकडाउन के पहले दिन से ही दिल्ली के बाबरपुर इलाके में जमीअत उलमा-ए-हिंद की देखरेख में जरूरतमंदों को राशन किट बांटी जा रही है. अब तक संस्था दो हजार से ज्यादा परिवारों की आर्थिक और राशन देकर मदद कर चुकी है.

jamiat ulma-e- hind distribute ration kit to needy families
जमीअत उलमा-ए-हिंद ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:55 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 9:54 AM IST

नई दिल्ली: संपूर्ण देशभर में अनलॉक का असर दिख रहा है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में भी इसका असर दिखा. इस दौरान भी कई लोग, संस्था जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके में जमीअत उलमा-ए-हिंद की देखरेख में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन किट बांटी गई.

जमीअत उलमा-ए-हिंद ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 100 से ज्यादा हिंदू-मुस्लिम परिवारों को राशन किट बांटी. समाजसेवी और दिल्ली हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन अब्दुल समी सलमानी ने कहा कि अब तक 2 हजार से ज्यादा परिवारों की आर्थिक और राशन देकर मदद की जा चुकी है.


जमीअत उलमा-ए-हिंद दिल्ली प्रदेश की अगुवाई में प्रमुख समाजसेवी और दिल्ली हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन हाजी अब्दुल समी सलमानी ने अपने बाबरपुर स्थित कार्यालय में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को राशन किट बांटी.

इस मौके पर जमीअत के दिल्ली प्रदेश से जुड़े मौलाना दाउद अमीनी, मौलाना जावेद सिद्दीकी, और दूसरी कई संस्थाओं से जुड़े जिम्मेदार भी मौजूद रहे. समाजसेवी अब्दुल समी सलमानी ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लॉकडाउन के शुरुआती दौर से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. अब तक वह 14 बार जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण कर चुके हैं.



सलमानी ने बताया कि गरीब और जरूरतमंदों को दी जाने वाली राशन किट में किचन का जरूरी सामान जैसे आटा, चीनी, दाल, तेल, मिर्च, धनिया, हल्दी, साबुन आदि शामिल किया गया है. समी सलमानी ने बताया कि राशन किट के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाता है.

सभी लोगों ने मुंह पर मास्क लगाए हों इसके साथ ही वह अपने दफ्तर में एक-एक को बुलाकर राशन किट देते हैं. इस दौरान किसी तरह की कोई आपाधापी न मचे इसके लिए पहले से ही लोगों के नाम की स्लिप बनाकर रख ली जाती है और फिर उनमें से 100 लोगों को फोन करके बुलाते हैं और बारी-बारी से किट दी जाती हैं.

नई दिल्ली: संपूर्ण देशभर में अनलॉक का असर दिख रहा है. इसी बीच राजधानी दिल्ली में भी इसका असर दिखा. इस दौरान भी कई लोग, संस्था जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके में जमीअत उलमा-ए-हिंद की देखरेख में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन किट बांटी गई.

जमीअत उलमा-ए-हिंद ने जरूरतमंदों को बांटी राशन किट

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने 100 से ज्यादा हिंदू-मुस्लिम परिवारों को राशन किट बांटी. समाजसेवी और दिल्ली हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन अब्दुल समी सलमानी ने कहा कि अब तक 2 हजार से ज्यादा परिवारों की आर्थिक और राशन देकर मदद की जा चुकी है.


जमीअत उलमा-ए-हिंद दिल्ली प्रदेश की अगुवाई में प्रमुख समाजसेवी और दिल्ली हज कमेटी के पूर्व चेयरमैन हाजी अब्दुल समी सलमानी ने अपने बाबरपुर स्थित कार्यालय में गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को राशन किट बांटी.

इस मौके पर जमीअत के दिल्ली प्रदेश से जुड़े मौलाना दाउद अमीनी, मौलाना जावेद सिद्दीकी, और दूसरी कई संस्थाओं से जुड़े जिम्मेदार भी मौजूद रहे. समाजसेवी अब्दुल समी सलमानी ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लॉकडाउन के शुरुआती दौर से ही जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. अब तक वह 14 बार जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण कर चुके हैं.



सलमानी ने बताया कि गरीब और जरूरतमंदों को दी जाने वाली राशन किट में किचन का जरूरी सामान जैसे आटा, चीनी, दाल, तेल, मिर्च, धनिया, हल्दी, साबुन आदि शामिल किया गया है. समी सलमानी ने बताया कि राशन किट के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाता है.

सभी लोगों ने मुंह पर मास्क लगाए हों इसके साथ ही वह अपने दफ्तर में एक-एक को बुलाकर राशन किट देते हैं. इस दौरान किसी तरह की कोई आपाधापी न मचे इसके लिए पहले से ही लोगों के नाम की स्लिप बनाकर रख ली जाती है और फिर उनमें से 100 लोगों को फोन करके बुलाते हैं और बारी-बारी से किट दी जाती हैं.

Last Updated : Jun 3, 2020, 9:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.