ETV Bharat / state

विधायक हाजी इशराक ने तोड़ी थी मकान की सील, EDMC आई छत तोड़ी फिर लगा दिया ताला - हाजी इशराक खान

ईडीएमसी की इस कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार अपने मासूम बच्चों के साथ सड़क पर आ गया है. उधर EDMC की सील तोड़े जाने पर EDMC चेयरमैन ने एमएलए हाजी इशराक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है.

ईडीएमसी आई लैंटर तोड़ा फिर लगा दिया ताला etv bharat
author img

By

Published : Aug 27, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली: सीलमपुर में ब्रह्मपुरी गली नंबर 10 के उस मकान को आज फिर से EDMC ने सील कर दिया जिसे एमएलए हाजी इशराक ने डीसील किया था. एमएलए इशराक ने इस मकान पर लगी सील को तोड़ दिया था. आज EDMC की टीम ने इस मकान को न सिर्फ सील किया बल्कि इसे तीन फ्लोर भी तोड़ डाले.

पीडृ़ित परिवार ने सुनाया अपना दर्द

ईडीएमसी की इस कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार अपने मासूम बच्चों के साथ सड़क पर आ गया है. उधर ईडीएमसी की सील तोड़े जाने पर ईडीएमसी चेयरमैन ने एमएलए हाजी इशराक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है.

edmc demolish and seal that house which desealed by mla haji ishraq khan
EDMC ने तीन फ्लोर के लैंटर तोड़े

बताते चले कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सीलमपुर के विधायक हाजी इशराक खान ब्रहमपुरी की गली नंबर दस में एक मकान की सील तोड़ते दिखाई दे रहे थे, इतना ही नहीं एमएलए हाजी इशराक खान से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर से कहा भी था कि उस परिवार के साथ नाइंसाफी हो रही थी, और किसी मजलूम के साथ अन्याय हो ये किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.

edmc demolish and seal that house which desealed by mla haji ishraq khan
न्याय की गुहार लगाता पीड़ित परिवार

मंगलवार को ईडीएमसी का दस्ता फिर से ब्रहमपुरी की दस नंबर गली में मौजूद इस मकान पर पहुंचा और बिना किसी पूर्व सूचना और चेतावनी के घर मे घुसकर मकान के तीनों फलोर के लैंटर तोड़ दिए और पूरे मकान को नए सिरे से सील कर दिया .ईडीएमसी की अचानक से हुई इस कार्रवाई से हैरान और परेशान पीड़ित परिवार फिलहाल अपने बच्चों के साथ सड़क पर आ गया है और घर के आगे बैठकर इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहा है.

edmc demolish and seal that house which desealed by mla haji ishraq khan
पीड़ित परिवार

जानकारी के मुताबिक समय सिंह त्यागी अपने परिवार के साथ ब्रहमपुरी मौनी बाबा मंदिर के पास गली नंबर दस के एफ 17 नंबर मकान में रहते हैं, परिवार में पत्नी संगीता त्यागी और तीन बच्चे हैं, बड़ी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है.

बताया जाता है कि दोपहर के समय जब बच्चे स्कूल गए हुए थे और समय सिंह भी अपने किसी काम से गए हुए थे तभी वहां पहुंचे ईडीएमसी के दस्ते ने अचानक से घर मे घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी, आरोप है कि घर मे मौजूद मालकिन संगीता को कुछ भी बताए बिना ईडीएमसी के दस्ते ने उनके घर के तीनों फ्लोर का लैंटर तोड़ दिया और पूरे घर को सील कर दिया. ईडीएमसी की अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद परिवार एक बार फिर से सड़क पर आ गया है.

एमएलए गए थे भलाई करने, हो गई मुसीबत !
सीलमपुर एमएलए हाजी इशराक खान ने इस मकान पर लगी सील को तोड़ दिया था और पीड़ित परिवार को घर में भेज दिया था. एमएलए द्वारा सील तोड़े जाने का वीडियो वायरल हो गया और हरकत में आई ईडीएमसी ने इस मकान पर फिर से कार्रवाई कर डाली.

अब पीड़ित परिवार सड़क पर आ गया है. परिवार में तीन बच्चे और पति-पत्नी कहां जाएं उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा.

नई दिल्ली: सीलमपुर में ब्रह्मपुरी गली नंबर 10 के उस मकान को आज फिर से EDMC ने सील कर दिया जिसे एमएलए हाजी इशराक ने डीसील किया था. एमएलए इशराक ने इस मकान पर लगी सील को तोड़ दिया था. आज EDMC की टीम ने इस मकान को न सिर्फ सील किया बल्कि इसे तीन फ्लोर भी तोड़ डाले.

पीडृ़ित परिवार ने सुनाया अपना दर्द

ईडीएमसी की इस कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार अपने मासूम बच्चों के साथ सड़क पर आ गया है. उधर ईडीएमसी की सील तोड़े जाने पर ईडीएमसी चेयरमैन ने एमएलए हाजी इशराक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है.

edmc demolish and seal that house which desealed by mla haji ishraq khan
EDMC ने तीन फ्लोर के लैंटर तोड़े

बताते चले कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सीलमपुर के विधायक हाजी इशराक खान ब्रहमपुरी की गली नंबर दस में एक मकान की सील तोड़ते दिखाई दे रहे थे, इतना ही नहीं एमएलए हाजी इशराक खान से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर से कहा भी था कि उस परिवार के साथ नाइंसाफी हो रही थी, और किसी मजलूम के साथ अन्याय हो ये किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.

edmc demolish and seal that house which desealed by mla haji ishraq khan
न्याय की गुहार लगाता पीड़ित परिवार

मंगलवार को ईडीएमसी का दस्ता फिर से ब्रहमपुरी की दस नंबर गली में मौजूद इस मकान पर पहुंचा और बिना किसी पूर्व सूचना और चेतावनी के घर मे घुसकर मकान के तीनों फलोर के लैंटर तोड़ दिए और पूरे मकान को नए सिरे से सील कर दिया .ईडीएमसी की अचानक से हुई इस कार्रवाई से हैरान और परेशान पीड़ित परिवार फिलहाल अपने बच्चों के साथ सड़क पर आ गया है और घर के आगे बैठकर इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहा है.

edmc demolish and seal that house which desealed by mla haji ishraq khan
पीड़ित परिवार

जानकारी के मुताबिक समय सिंह त्यागी अपने परिवार के साथ ब्रहमपुरी मौनी बाबा मंदिर के पास गली नंबर दस के एफ 17 नंबर मकान में रहते हैं, परिवार में पत्नी संगीता त्यागी और तीन बच्चे हैं, बड़ी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है.

बताया जाता है कि दोपहर के समय जब बच्चे स्कूल गए हुए थे और समय सिंह भी अपने किसी काम से गए हुए थे तभी वहां पहुंचे ईडीएमसी के दस्ते ने अचानक से घर मे घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी, आरोप है कि घर मे मौजूद मालकिन संगीता को कुछ भी बताए बिना ईडीएमसी के दस्ते ने उनके घर के तीनों फ्लोर का लैंटर तोड़ दिया और पूरे घर को सील कर दिया. ईडीएमसी की अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद परिवार एक बार फिर से सड़क पर आ गया है.

एमएलए गए थे भलाई करने, हो गई मुसीबत !
सीलमपुर एमएलए हाजी इशराक खान ने इस मकान पर लगी सील को तोड़ दिया था और पीड़ित परिवार को घर में भेज दिया था. एमएलए द्वारा सील तोड़े जाने का वीडियो वायरल हो गया और हरकत में आई ईडीएमसी ने इस मकान पर फिर से कार्रवाई कर डाली.

अब पीड़ित परिवार सड़क पर आ गया है. परिवार में तीन बच्चे और पति-पत्नी कहां जाएं उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा.

Intro:उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले ब्रह्मपुरी गली नंबर 10 के उस मकान को आज फिर से एडीएमसी के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने न केवल सील किया बल्कि उसके3नतीनों फ्लोर तोड़ भी दिए. फिलहाल ईडीएमसी की इस कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार अपने मासूम बच्चों के साथ सड़क पर आ गया है.उधर ईडीएमसी की सील तोड़े जाने पर ईडीएमसी चेयरमैन ने एमएलए हाजी इशराक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा है.


Body:गौरतलब है कि सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें सीलमपुर एमएलए हाजी इशराक खान ब्रहमपुरी की गली नंबर दस में मौजूद एक मकान की सील तोड़ते दिखाई दे रहे थे, इतना ही नहीं एमएलए हाजी इशराक खान ने इस बाबत पूछने पर साफ तौर से कहा भी था कि उस परिवार के साथ नाइंसाफी हो रही थी, और किसी मजलूम के साथ अन्याय हो वह यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे. बताया जाता है कि मंगलवार को ईडीएमसी का दस्ता फिर से ब्रहमपुरी की दस नंबर गली में मौजूद इस मकान पर पहुंचा और बिना किसी पूर्व सूचना और चेतावनी के घर मे घुसकर मकान के तीनों फलोर के लैंटर तोड़ दिए और पूरे मकान को नए सिरे से सील कर दिया.ईडीएमसी की अचानक से हुई इस कार्रवाई से हैरान और परेशान पीड़ित परिवार फिलहाल अपने बच्चों के साथ सड़क पर आ गया है और घर के आगे बैठकर इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक समय सिंह त्यागी अपने परिवार के साथ ब्रहमपुरी मौनी बाबा मंदिर के पास गली नंबर दस के एफ 17 में रहता है, परिवार में पत्नी संगीत त्यागी और तीन बच्चे हैं, बड़ी बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ती है. बताया जाता है कि दोपहर के समय जब बच्चे स्कूल गए हुए थे और समय सिंह भी अपने किसी काम से गए हुए थे तभी वहां पहुंचे ईडीएमसी के दस्ते ने अचानक से घर मे घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी, आरोप है कि घर मे मौजूद मालकिन संगीत को कुछ भी बताए बिना ईडीएमसी के दस्ते न3 उनके घर के तीनों फ्लोर का लैंटर तोड़ दिया और पूरे घर को सील कर दिया. ईडीएमसी की अचानक ही इए कार्रवाई के बाद परिवार एक बार फिर से सड़क पर आ गया है.

एमएलए गए थे भलाई करने, हो गई मुसीबत
सीलमपुर एमएलए हाजी इशराक खान लगातार अपने दफ्तर शिकायत लेकर आने वाली पीड़ित संगीता की दशा देखकर बहुत ज्यादा परेशान हो गए और वह रविवार देर शाम पीड़ित परिवार के साथ उनके घर जा पहुंचे और काफी हल्ला गुल्ला करने के बाद उक्त मकान पर लगी सील को इन्होंने तोड़ दिया और पीड़ित परिवार को घर में भेज दिया.एमएलए द्वारा सील तोड़े जाने का वीडियो वायरल हो गया और हरकत में आई ईडीएमसी ने उक्त मकान पर फिर से कार्रवाई कर डाली.


Conclusion:पीड़ित परिवार अपने ईडीएमसी दस्ते द्वारा तोड़े गए मकान के बाहर बच्चचों के साथ बैठा न्याय की आस लगाए हुए हैं.
पीड़ित परिवार के साथ ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.