नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की घोड़ा सीट से विधायक ने अपने क्षेत्र में जर्जर पड़ी पीने के पानी की लाइन का शिलान्यास किया. क्षेत्रीय लोगों की मांग पर किए गए शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता और बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे. जनता ने इस कार्य के लिए विधायक अजय महावर का फूल मालाओं से स्वागत किया. विधायक अजय महावर लगातार अपने क्षेत्र में विकास कर रहे हैं.
घोडा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक अजय महावर ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में पानी की जर्जर हो चुकी लाइन को दोबारा चालू कराने के लिए नई तरीके इसके निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. घोडा विधानसभा से विधायक अजय महावर ने फिर ए-ब्लॉक जय प्रकाश नगर हंस राज डेरी व गली नम्बर 4 ई ब्लॉक जगजीत नगर के लोगों को जनसुविधाओं की सौगात दी. आज उन्होंने यहां की जर्जर हो चुकी पानी की पाईप लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इन गलियों की जर्जर हो चुकी पानी की पाइप लाइन से परेशान स्थानीय लोगों ने विधायक द्वारा इसके निर्माण कार्य की शुरुआत कराने पर जबरदस्त उत्साहित थे.
ये भी पढ़ें- सरिता विहार में युवती की हत्या उसकी ही मां के मित्र ने चाकू से गाेदकर कर दी
इसी उत्साह वस लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत भी किया, जिसके बाद विधायक ने खुद और स्थानीय लोगों से नारियल तुड़वाकर शिलान्यास किया. अब इस कार्य के शुरू होने में बस एनजीटी द्वारा प्रतिबंधित निर्माण कार्यों पर से रोक हटाने भर का रह गया है. इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक अजय महावर मंडल अध्यक्ष दिनेश चौहान, उत्तर पूर्वी जिला अध्यक्ष मोहन गोयल, महामंत्री संजय त्यागी के साथ क्षेत्रीय जनता के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.