ETV Bharat / state

ऑक्सी फ्लो मीटर महंगे दामों पर बेचने वाले गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार - दयालपुर पुलिस गिरफ्तार

दयालपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो महज पांच सौ रुपये के ऑक्सी फ्लो मीटर 6 हजार रुपये में बेच रहे थे.

dayalpur police arrested three for selling oxy flow meter
दयालपुर ऑक्सी फ्लो मीटर कालाबाजारी
author img

By

Published : May 4, 2021, 2:35 AM IST

नई दिल्लीः महामारी के इस दौर में जहां हर कोई एक दूसरे की मदद करने में लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस मुश्किल दौर में भी कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं. दयालपुर पुलिस ने ऐसे ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो महज पांच सौ रुपये के ऑक्सी फ्लो मीटर 6 हजार रुपये में बेच रहे थे.

वीडियो रिपोर्ट

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि 2 मई को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग हैं, जोकि ऑक्सी फ्लो मीटर्स को बाजार से बहुत ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सराय रोहिल्ला निवासी विशाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने चार ऑक्सी फ्लो मीटर बरामद कर लिए.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले 2 भाई समेत चार गिरफ्तार, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनें भी जब्त

पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन के पास छापेमारी करते हुए कुंचा पंडित निवासी शहजाद को पकड़ा. इसके पास से आधा दर्जन ऑक्सी फ्लो मीटर बरामद किए गए. पूछताछ में पकड़े गए शहजाद ने खुलासा किया कि वह शाहदरा निवासी अजीज अहमद के लिए काम करता है.

पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए अजीज को भी करीब पंद्रह ऑक्सी फ्लो मीटर के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी अजीज ने बताया कि वह मेरठ से समान लाकर ऑक्सी फ्लो मीटर असेंबल करके सप्लाई करता है. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की तहकीकात चल रही है.

नई दिल्लीः महामारी के इस दौर में जहां हर कोई एक दूसरे की मदद करने में लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस मुश्किल दौर में भी कालाबाजारी करने में लगे हुए हैं. दयालपुर पुलिस ने ऐसे ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो महज पांच सौ रुपये के ऑक्सी फ्लो मीटर 6 हजार रुपये में बेच रहे थे.

वीडियो रिपोर्ट

डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि 2 मई को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग हैं, जोकि ऑक्सी फ्लो मीटर्स को बाजार से बहुत ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सराय रोहिल्ला निवासी विशाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने चार ऑक्सी फ्लो मीटर बरामद कर लिए.

यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले 2 भाई समेत चार गिरफ्तार, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनें भी जब्त

पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन के पास छापेमारी करते हुए कुंचा पंडित निवासी शहजाद को पकड़ा. इसके पास से आधा दर्जन ऑक्सी फ्लो मीटर बरामद किए गए. पूछताछ में पकड़े गए शहजाद ने खुलासा किया कि वह शाहदरा निवासी अजीज अहमद के लिए काम करता है.

पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए अजीज को भी करीब पंद्रह ऑक्सी फ्लो मीटर के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी अजीज ने बताया कि वह मेरठ से समान लाकर ऑक्सी फ्लो मीटर असेंबल करके सप्लाई करता है. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की तहकीकात चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.