नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने बताया कि गत 2 जनवरी को गौतमपुरी की गली नंबर दस में रहने वाले राजेश नामक शख्स को घायल अवस्था में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया था. जहां डाक्टरों से उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के शरीर के साथ ही उसके सिर पर भी चोट के निशान मिले थे. इस बाबत सीलमपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू की गई.
डीसीपी ने बताया इस मामले में आरोपी साले मनोज उर्फ मोंटी और फैक्ट्री में काम करने वाले अंकित राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है. जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी साले को शक था कि उसके जीजा का कहीं अफेयर चल रहा है. जिसके कारण वह उसकी बहन को छोड़ देगा. इसके संदेह में आरोपी ने पूरी वारदात को अंजाम दिया.
शुक्रवार रात को हुआ कत्ल
पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात को जीजा का कत्ल हुआ. जबकि पुलिस को शनिवार सुबह मामले की जानकारी मिली. इसके बाद रविवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी ने बताया कि जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मरने वाले का नाम राजेश (30) है, जो गौतमपुरी इलाके में जीन्स रंगने की छोटी सी फैक्ट्री चलाता था. उसकी फैक्ट्री में उसका साला मोनू और दूसरा आरोपी अंकित काम करते थे.
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले
पुलिस को अस्पताल से राजेश की मौत के बारे में पता चला था, जिसके कान से खून निकल रहा था .पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसके बाद अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने बताया कि मोनू के कहने पर उसने वारदात को अंजाम दिया.जिसके बाद पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि राजेश की शादीशुदा जिंदगी ठीक न होने का मोनू को शक था. जबकि उसे लगता था कि फैक्ट्री की ही महिला वर्कर के साथ राजेश की नजदीकियां है. इसके बाद उसने अंकित के साथ मिलकर जीजा को सबक सिखाने की सोची और उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:-मॉडल टाउन में फैक्ट्री मालिक से 30 लाख की फिरौती मांगी, दो गिरफ्तार
सीलमपुर पुलिस ने अवैध संबंधों के शक में हुई हत्या की इस वारदात का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.पकड़ा गया अंकित बेहद गरीब परिवार से है और मृतक राजेश की फैक्ट्री में ही काम करता था, जबकि मोनू उर्फ मोंटी मृतक का साला है.