नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारे लगाए. उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार इलाके में ये प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में बीजेपी के शाहदरा जिले के अध्यक्ष भी शामिल हुए.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद का कहना है कि जिस तरीके से ममता बनर्जी के राज में बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या की गई है उसी के विरोध में राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष है. बीजेपी कार्यकर्ता अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना था कि ममता बनर्जी के राज्य में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना का तांडव: आम्रपाली विलेज सोसायटी सील, 300 लोग कोरोना संक्रमित, 10 की मौत
झील चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
इसके साथ ही रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद श्याम सुंदर अग्रवाल के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने झील चौक पर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बंगाल हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग की. श्याम सुंदर ने कहा कि बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं. उनके घरों को जलाया जा रहा है, लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौन हैं. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: हर 20 मिनट में एक पुलिसकर्मी हो रहा संक्रमित, अब तक 59 ने गंवाई जान
छतरपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
इसके अलावा छतरपुर में बीजेपी नेता अरुण चौधरी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर कार्यकार्ताओं नें सैदुलाजाब मुख्य सड़क पर हाथों पर तख्ती बैनर लिए तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया.