नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने जनसभाओं के साथ-साथ अब अपनों को मनाने के लिए 'आप' प्रत्याशी के समर्थन में बैठकों का दौर शुरू किया है. इसी कड़ी में सीलमपुर विधानसभा के मौजपुर इलाके में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें 'आप' प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने लोगों से एकजुट होकर 'आप' के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
लोगों की बात सुन दिया विकास का आश्वासन
मौजपुर वार्ड से निगम पार्षद रेशमा के पति और आम आदमी पार्टी के नेता नदीम अहमद की देखरेख में एक बैठक का आयोजन एक स्थानीय निजी स्कूल में किया गया. बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही इलाके के जिम्मेदार लोगों ने भी शिरकत की और अपनी बात अब्दुल रहमान के सामने रखी. प्रत्याशी ने न केवल स्थानीय लोगों की बात को पूरी दिलचस्पी से सुना बल्कि उन्हें आश्वासन भी दिया कि आने वाले समय में चुनाव जीतने के बाद वे इलाके की जरूरतों को पूरा करते हुए विकास कार्यों को अपनी जिम्मेदारी से कराएंगे.
घर वापसी के साथ पार्टी को मजबूत करने का भरोसा
मीटिंग के दौरान अब तक भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रहे साजिद खान का भी स्वागत किया गया. साजिद खान ने बताया कि कैसे भाजपा के लोग मुस्लिम वोटों के दो फाड़ होने और अपने वोटों को मजबूती से भाजपा के पक्ष में डलवाने की जुगत में लगे हुए हैं. मीटिंग के दौरान इलाके के जिम्मेदार लोगों ने 'आप' प्रत्याशी का समर्थन किया बल्कि उन्हें जिताने का भी आश्वासन दिया.
AAP प्रत्याशी रहमान ने दोहराए अपने वादे
बैठक में 'आप' प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने लोगों को बताया कि चुनाव जीतने के बाद वे इलाके की सबसे बड़ी समस्या जैसी सीवर लाइन का समाधान करेंगे, पीने के पानी की सुचारू सप्लाई के साथ विधानसभा में आईटीआई, पढ़ने वाले बच्चों के लिए लाइब्रेरी, क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या के समाधान के लिए जरूरी कामों को अंजाम देंगे.