नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भलस्वा लैंडफिल साइट को लेकर निगम में राजनीति ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. दरअसल हाल ही में भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ का 15 से 20 मीटर का बड़ा हिस्सा गिर गया था. जिसकी वजह से ना सिर्फ आसपास के क्षेत्र की 10 झुग्गियां कूड़े में दब गई, बल्कि कुछ जानवर भी दब गए थे. बहरहाल शुक्र की बात यह रही कि किसी की भी जान नहीं गई.
इसी पूरे मामले पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेता विपक्ष विकास गोयल ने हादसे के लिए भाजपा शासित निगम को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा लगातार भाजपा कूड़े के पहाड़ को लेकर झूठे दावे करती रहती है कि उसने 20 मीटर कूड़े के पहाड़ को कम कर दिया है. यदि कूड़े के पहाड़ को कम कर दिया, तो इस प्रकार के हादसे लगातार क्यों हो रहे हैं.
'कोर्ट के आदेशों के बावजूद डंप हो रहा कूड़ा'
विकास गोयल ने कहा कि कोर्ट के मना करने के बावजूद निगम लगातार भलस्वा लैंडफिल साइट पर कूड़े को डंप कर रही है. विपक्ष द्वारा लगातार विरोध किए जाने के बावजूद निगम अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है. भलस्वा लैंडफिल साइट पर हादसा होने के एक दिन बाद मेयर और बाकी अधिकारियों का पहुंचना निगम के निकम्मे पन को दिखाता है.