ETV Bharat / state

तीन माह के बच्चे को पटक कर मार देने वाला कलयुगी पिता गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 2:32 PM IST

Updated : Dec 10, 2021, 6:37 AM IST

दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के समता विहार में कलयुगी पिता ने अपने ही तीन महीने के बच्चे को दीवार में पटक-पटककर मार डाला. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

BABY MURDER
BABY MURDER

नई दिल्ली: भलस्वा डेरी थाना इलाके के समता विहार में कलयुगी पिता की करतूत सामने आई है. घरेलू विवाद में पिता ने अपने ही तीन महीने के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. कलयुगी पिता ने बच्चे को दीवार पर कई बार पटक दिया जिससे उसका सिर फट गया. आनन-फानन में बच्चे को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां शराब के नशे में एक कलयुगी पिता ने अपने ही बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल मामला भलस्वा थाना इलाके के समता विहार मंगल बाजार रोड का है जहां पुलिस को जानकारी मिली कि 26 वर्षीय आरोपी रवि राय ने अपने ही बच्चे को मार दिया. पड़ोसियों और मकान मालिक का कहना है कि दोनों पति पत्नी करीब एक महीने से यहां रह रहे थे और उनके बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था.

भलस्वा मुकुंदपुर हत्या

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप, ठंड से मौत की आशंका

बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र में पिता ने अपने तीन महीने के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना तीन दिसंबर की है. तीन दिसंबर की रात को पुलिस को कॉल मिली थी कि मंगल बाजार रोड समता विहार में एक आदमी ने अपने बच्चे को मार दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची 26 साल का रवि राय नशे की हालत में मिला जो बच्चे का पिता है. तीन महीने के बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे का सिर पूरी तरह फट चुका था. पड़ोसियों ने और मकान मालिक ने बताया कि पति-पत्नी एक महीने पहले ही यहां किराए पर आए हैं और हर रोज इनमें झगड़ा होता रहता था. पत्नी आजादपुर मंडी में काम करने के लिए जाती है पति उसे मना कर रहा था. दोनों में बच्चे को कौन रखेगा इस बात को लेकर झगड़ा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही साथ पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: भलस्वा डेरी थाना इलाके के समता विहार में कलयुगी पिता की करतूत सामने आई है. घरेलू विवाद में पिता ने अपने ही तीन महीने के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. कलयुगी पिता ने बच्चे को दीवार पर कई बार पटक दिया जिससे उसका सिर फट गया. आनन-फानन में बच्चे को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

राजधानी दिल्ली में एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां शराब के नशे में एक कलयुगी पिता ने अपने ही बच्चे को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल मामला भलस्वा थाना इलाके के समता विहार मंगल बाजार रोड का है जहां पुलिस को जानकारी मिली कि 26 वर्षीय आरोपी रवि राय ने अपने ही बच्चे को मार दिया. पड़ोसियों और मकान मालिक का कहना है कि दोनों पति पत्नी करीब एक महीने से यहां रह रहे थे और उनके बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था.

भलस्वा मुकुंदपुर हत्या

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे शव मिलने से हड़कंप, ठंड से मौत की आशंका

बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र में पिता ने अपने तीन महीने के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने बच्चे के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना तीन दिसंबर की है. तीन दिसंबर की रात को पुलिस को कॉल मिली थी कि मंगल बाजार रोड समता विहार में एक आदमी ने अपने बच्चे को मार दिया है. पुलिस मौके पर पहुंची 26 साल का रवि राय नशे की हालत में मिला जो बच्चे का पिता है. तीन महीने के बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे का सिर पूरी तरह फट चुका था. पड़ोसियों ने और मकान मालिक ने बताया कि पति-पत्नी एक महीने पहले ही यहां किराए पर आए हैं और हर रोज इनमें झगड़ा होता रहता था. पत्नी आजादपुर मंडी में काम करने के लिए जाती है पति उसे मना कर रहा था. दोनों में बच्चे को कौन रखेगा इस बात को लेकर झगड़ा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही साथ पूरे मामले की जांच में जुटी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Dec 10, 2021, 6:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.