नई दिल्ली : विपक्ष के द्वारा लगातार नॉर्थ एमसीडी के ऊपर बढ़ी हुई लाइसेंस फीस और 50 वर्ग मीटर तक के रिहायशी संपत्ति पर हाउस टैक्स माफ करने की झूठी घोषणा करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच उत्तरी दिल्ली के मेयर पूरे मामले को लेकर ना सिर्फ निगम के बचाव में उतर आए हैं बल्कि उनका कहना है कि दोनों योजनाओं को लेकर लागू करने में जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें निगम पूरा करने का प्रयास कर रही है. दोनों ही योजनाओं के मद्देनजर प्रस्ताव और प्रियम्बल अगले 10 दिनों के भीतर तैयार कर दिया जाएगा, जिसके बाद विशेष हाउस बुलाकर उसे पास किया जाएगा और जल्द से जल्द नोटिफिकेशन लाई जाएगी ताकि दिल्ली की जनता को राहत मिले.
ये भी पढ़ें - Sonu Sood राजनीति में आने वाले हैं ? मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाक़ात की वजह क्या ?
इस पूरे मामले पर नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इक़बाल सिंह का कहना है कि लाइसेंस शुल्क की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने का मामला हो या फिर 50 वर्ग मीटर तक की सभी रिहायशी संपत्तियों का हाउस टैक्स माफ करने का मामला. दोनों को लेकर अगले 10 दिनों में समस्या का समाधान निकाल लिया जाएगा. साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन भी निकाल दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि दोनों ही मामलों को लेकर जो भी कुछ छोटे-मोटे दिक्कते हैं ,उन्हें जल्द ही समाप्त कर कानूनी तौर पर अमलीजामा पहनाया जाएगा. विपक्ष के द्वारा नॉर्थ एमसीडी में शासित बीजेपी की सरकार को बधाई देनी चाहिए कि निगम ने 2007 से लेकर आज तक किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं बढ़ाया. विपक्ष का काम है सत्तापक्ष को सही सलाह देना ताकि व्यवस्था में सुधार हो सके. लेकिन विपक्ष अपनी जिम्मेदारी को निभाना पूरे तरीके से भूल गया है, उसे सिर्फ आलोचना करने आती है. सभी मामलों के समाधान को लेकर अगले 10 दिनों में एक विशेष हाउस बुलाया जा रहा है जिसमें सभी चीजों को साफ कर दिया जाएगा.