नई दिल्ली: आर्थिक बदहाली से गुजर रही उत्तरी दिल्ली नगर निगम के बजट सत्र का दूसरा दिन था, जिसमें सभी ऐडहॉक और दूसरी समितियों के अध्यक्षों ने अपनी-अपनी समिति का बजट पेश किया. साथ ही ये बताया कि उनकी समिति अगले आने वाले वित्तीय वर्ष में किन-किन योजनाओं के ऊपर काम कर रही है.
बजट सत्र के दूसरे दिन ईटीवी भारत की टीम से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पार्षद रविंद्र कुमार उर्फ रवि कप्तान ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज सभी समितियों के अध्यक्षों ने बजट के ऊपर अपनी-अपनी राय रखी और बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष में सभी समितियां क्या कुछ कार्य करने वाली हैं.
शिक्षा के क्षेत्र पर जोर
खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में नई एजुकेशन क्लासेस की स्थापना की जाने वाली है. मॉडर्न स्कूल और दूसरी चीजों को स्थापित किया जाएगा. साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी निगम अपने सबसे बड़े अस्पताल हिंदूराव अस्पताल की हालत को सुधारने के लिए अहम बदलाव करेगी. जो मेडिकल कॉलेज हिंदू राव में चल रहा है उसमें भी तमाम तरह की सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.
पटल पर रखी योजनाएं
मुख्य तौर पर कहा जाए तो आज के बजट सत्र के दूसरे दिन समितियों ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए अपनी योजनाएं पटल पर रखी और अपनी समिति के लिए अलग से बजट की मांग भी की. अब स्टैंडिंग कमिटी से इस बजट को पास कराके आगे सत्र में भेजा जाएगा.