नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला के पास पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की बस्ती है, जहां सैकड़ों की संख्या में पाकिस्तानी हिंदू परिवार रहते हैं. नागरिकता संशोधन कानून के बाद इनमें काफी खुशी देखी जा रही है और समय-समय पर ये अलग-अलग तरीकों से प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं.
पाकिस्तानी रिश्तेदारों के लिए गीत
बुधवार को पाकिस्तानी हिंदू शरणार्थियों की बस्ती में एक सामाजिक संगठन ने अभिनंदन समारोह का आयोजन रखा था. इस दौरान यहां रहने वाले हिंदू शरणार्थियों ने कुछ गीत भी गाए. इन्हीं में शामिल थीं, 7 साल पहले पाकिस्तान से आकर यहां बसने वाली वन देवी. उन्होंने पाकिस्तान में अभी रह रहे अपने रिश्तेदारों और परिवारजनों के लिए एक गीत गाया.
उम्मीद में गुजरी अभावग्रस्त जिंदगी
इसके बाद ईटीवी भारत से बातचीत में वन देवी ने अपनी पीड़ा बयां की कि किस तरह वे पाकिस्तान से भारत आए और इस उम्मीद में अभी तक यहां अभावग्रस्त जिंदगी जीते रहे कि भारत एक दिन उन्हें अपना लेगा और आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसा फैसला किया, जिसके बाद ये भारत के नागरिक बनने जा रहे हैं.
प्रधानमंत्री के लिए गीत
इस बातचीत में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए वन देवी ने एक गीत भी गाया, जिसके बोल थे- मोदी तुझे कसम है तू ही संवारना.