ETV Bharat / state

रमेश नगर की पार्षद वीना विरमानी खुद कपड़े के मास्क सिलकर कर रही हैं वितरित

author img

By

Published : Apr 20, 2020, 5:12 PM IST

लॉकडाउन के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम की रमेश नगर से पार्षद वीना विरमानी अपने गैर सरकारी संगठन आस्था वेलफेयर सोसाइटी के जरिए कपड़े के मास्क खुद बनाकर और बनवा कर गरीब और बेसहारा लोगों को ना सिर्फ वितरित कर रही हैं.

councilor making clothes masks
पार्षद वीना विरमानी खुद सिल रही है मास्क

नई दिल्ली: रमेश नगर की पार्षद वीना विरमानी लॉकडाउन के समय खुद कपड़े के मास्क बना रही हैं. ये मास्क गरीब और बेसहारा लोगों को वितरित किए जा रहे हैं. वीना विरमानी अपने गैर सरकारी संगठन आस्था वेलफेयर सोसाइटी के तहत लोगों को कपड़े के बने मास्क मुहैया करा रही हैं. अब तक दस हजार मास्क वितरित किए गए हैं. ये मास्क नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं. 1 मास्क को बनाने में 5 से 6 मिनट लगते हैं.

पार्षद वीना विरमानी सिल रही है जरूरतमंदों के लिए मास्क
पार्षद खुद मास्क बनाकर कर रही हैं गरीब जनता में वितरित

पूरा देश इन दिनों महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रहा है. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम की रमेश नगर से पार्षद वीना विरमानी भी इस जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं.

दरअसल वीना विरमानी अपने गैर सरकारी संगठन आस्था वेलफेयर सोसाइटी के तहत खुद कपड़े के मास्क बनाकर उन्हें वितरित कर रही हैं. उनके साथ इन मास्क को बनाने में और भी काफी सारे लोग भी लगे हुए हैं.

60 हजार मास्क बनाने का लक्ष्य

वीना विरमानी ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि वो रोजाना अपनी आस्था वेलफेयर सोसाइटी के तहत 1000 मास्क बनाती हैं. जिन्हें गरीब और बेसहारा लोगों में वितरित किया जाता है. उनका लक्ष्य 60 हजार मास्क बनाने का है. जिन्हें गरीब लोगों में वितरित किया जाए. ताकि वो कोरोना से बच सकें. अब तक वीना विरमानी 5 हजार कपड़े के मास्क उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को दे चुकी हैं. जो कि सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराए गए है. जबकि 1 हजार मास्क हाल ही में दिल्ली पुलिस को भी दिए गए हैं.


लॉकडाउन के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम की रमेश नगर से पार्षद वीना विरमानी कपड़े के मास्क गरीब और बेसहारा लोगों को ना सिर्फ़ वितरित कर रही हैं. बल्कि उन्हें कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने की हिदायत भी दे रही है. इन सभी मास्क को डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस के मुताबिक ही बनाया जा रहा है.

नई दिल्ली: रमेश नगर की पार्षद वीना विरमानी लॉकडाउन के समय खुद कपड़े के मास्क बना रही हैं. ये मास्क गरीब और बेसहारा लोगों को वितरित किए जा रहे हैं. वीना विरमानी अपने गैर सरकारी संगठन आस्था वेलफेयर सोसाइटी के तहत लोगों को कपड़े के बने मास्क मुहैया करा रही हैं. अब तक दस हजार मास्क वितरित किए गए हैं. ये मास्क नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर बनाए जा रहे हैं. 1 मास्क को बनाने में 5 से 6 मिनट लगते हैं.

पार्षद वीना विरमानी सिल रही है जरूरतमंदों के लिए मास्क
पार्षद खुद मास्क बनाकर कर रही हैं गरीब जनता में वितरित

पूरा देश इन दिनों महामारी की शक्ल ले चुके कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से जंग लड़ रहा है. इसी बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम की रमेश नगर से पार्षद वीना विरमानी भी इस जंग में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं.

दरअसल वीना विरमानी अपने गैर सरकारी संगठन आस्था वेलफेयर सोसाइटी के तहत खुद कपड़े के मास्क बनाकर उन्हें वितरित कर रही हैं. उनके साथ इन मास्क को बनाने में और भी काफी सारे लोग भी लगे हुए हैं.

60 हजार मास्क बनाने का लक्ष्य

वीना विरमानी ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि वो रोजाना अपनी आस्था वेलफेयर सोसाइटी के तहत 1000 मास्क बनाती हैं. जिन्हें गरीब और बेसहारा लोगों में वितरित किया जाता है. उनका लक्ष्य 60 हजार मास्क बनाने का है. जिन्हें गरीब लोगों में वितरित किया जाए. ताकि वो कोरोना से बच सकें. अब तक वीना विरमानी 5 हजार कपड़े के मास्क उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को दे चुकी हैं. जो कि सभी कर्मचारियों को उपलब्ध कराए गए है. जबकि 1 हजार मास्क हाल ही में दिल्ली पुलिस को भी दिए गए हैं.


लॉकडाउन के दौरान उत्तरी दिल्ली नगर निगम की रमेश नगर से पार्षद वीना विरमानी कपड़े के मास्क गरीब और बेसहारा लोगों को ना सिर्फ़ वितरित कर रही हैं. बल्कि उन्हें कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से बचने की हिदायत भी दे रही है. इन सभी मास्क को डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइंस के मुताबिक ही बनाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.