नई दिल्ली: प्रेम नगर के रानी खेड़ा में एक पतंजलि स्टोर पर लूटपाट किए जाने का वीडियो सामने आया है. वारदात 12 जुलाई की रात 9:30 बजे हुई.
दुकानदारों में डर
स्टोर के सेल्समैन ने पुलिस को बताया कि दो युवक घी खरीदने के बहाने अंदर आए. एक ने पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी दी तो दूसरे ने जबरन मोबाइल और 20,000 रुपये कैश लूट लिए. दोनों बदमाश वारदात को अंजाम देकर बड़ी ही आसानी से फरार हो गए. इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पुलिस लगातार जांच की बात कर रही है. इलाके में सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद दुकानदार डरे हुए हैं. इस संबंध में सेल्समैन की शिकायत पर प्रेम नगर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश जारी है.