ETV Bharat / state

दिल्ली: पैसों का लालच देकर शख्स से ठगे 28 हजार रुपये, एक आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के प्रम नगर से एक शख्स से दो युवकों ने 28 हजार रुपये ठग लिये. दरअसल, शख्स को को नोट की आकार में कागज की गड्डी युवकों ने थमाई. पीड़ित को पैसों का लालट काफी महंगा पड़ गया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

one youth arrested in fraudulently cheating money at prem nagar in delhi
आरोपियों ने पैसो का लालच देकर ठगे 28 हजार रुपये
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 9:04 AM IST

नई दिल्ली: एक शख्स पैसों के लालच में ठगी का शिकार बन गया. मामला दिल्ली के प्रेम नगर का है. जहां बीते 16 जुलाई को एक शख्स से दो युवकों ने 28 हजार रुपये की ठगी की. दोनों ने शख्स को नोट की आकार में कागज की गड्डी थमाएं. पुलिस ने इस मामले में बैक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों ने पैसो का लालच देकर ठगे 28 हजार रुपये

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग


बीते 16 जुलाई को प्रेम नगर पुलिस को एक व्यक्ति से 28 हजार रुपये की ठगी होने की जानकारी मिली थी. शख्स ने बताया कि उसको दो युवकों ने लालच देकर नोट की शेप में बनाई गई कागज की गड्डी थमा दी थी. गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगा हुए थे. एसएचओ आदित्य रंजन की देखरेख में पुलिस की टीम ने बैंक के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जिसमें पकड़ा गया दीपक अपने दोस्त के साथ बातचीत करता और बाहर खड़ी सैंट्रो में जाता दिखाई दिया. पुलिस ने कार मालिक के बारे में पता किया. आरोपी सुशील ने पूछताछ करने पर बताया कि वह बैंक में दीपक नाम के साथी के साथ गया था. शिकायतकर्ता को उन्होंने 28 हजार रुपये निकलवाते हुए देख लिया था.

20% ज्यादा रुपये का दिया लालच

आरोपियों ने पीड़ित को कहा कि उनके पास चार लाख रुपये हैं, लेकिन बैंक में खाता नहीं है. अगर वह अपने बैंक में नोट जमा करा लेता है, तो वह उसमें से बीस प्रतिशत उसे दे देगें. लालच में आकर शिकायतकर्ता से अरोपी ने उसके 28 हजार रुपये भी ले लिये और कपड़े में लिपटी कागज की गड्डी पकड़ा दी. इस गद्दी के ऊपर और नीचे के नोट के अलावा बाकी सिर्फ कागज के टुकड़े ही थे. जालसाजी की इस वारदात को अंजाम देकर सुशील और दीपक गाड़ी से फरार हो गए .



इस पूरे मामले में पुलिस में सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. और जल्द से जल्द पूरे गैंग को पकड़ने का दावा भी कर रही है.

नई दिल्ली: एक शख्स पैसों के लालच में ठगी का शिकार बन गया. मामला दिल्ली के प्रेम नगर का है. जहां बीते 16 जुलाई को एक शख्स से दो युवकों ने 28 हजार रुपये की ठगी की. दोनों ने शख्स को नोट की आकार में कागज की गड्डी थमाएं. पुलिस ने इस मामले में बैक के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसके बाद एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों ने पैसो का लालच देकर ठगे 28 हजार रुपये

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग


बीते 16 जुलाई को प्रेम नगर पुलिस को एक व्यक्ति से 28 हजार रुपये की ठगी होने की जानकारी मिली थी. शख्स ने बताया कि उसको दो युवकों ने लालच देकर नोट की शेप में बनाई गई कागज की गड्डी थमा दी थी. गड्डी के ऊपर और नीचे असली नोट लगा हुए थे. एसएचओ आदित्य रंजन की देखरेख में पुलिस की टीम ने बैंक के बाहर व अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. जिसमें पकड़ा गया दीपक अपने दोस्त के साथ बातचीत करता और बाहर खड़ी सैंट्रो में जाता दिखाई दिया. पुलिस ने कार मालिक के बारे में पता किया. आरोपी सुशील ने पूछताछ करने पर बताया कि वह बैंक में दीपक नाम के साथी के साथ गया था. शिकायतकर्ता को उन्होंने 28 हजार रुपये निकलवाते हुए देख लिया था.

20% ज्यादा रुपये का दिया लालच

आरोपियों ने पीड़ित को कहा कि उनके पास चार लाख रुपये हैं, लेकिन बैंक में खाता नहीं है. अगर वह अपने बैंक में नोट जमा करा लेता है, तो वह उसमें से बीस प्रतिशत उसे दे देगें. लालच में आकर शिकायतकर्ता से अरोपी ने उसके 28 हजार रुपये भी ले लिये और कपड़े में लिपटी कागज की गड्डी पकड़ा दी. इस गद्दी के ऊपर और नीचे के नोट के अलावा बाकी सिर्फ कागज के टुकड़े ही थे. जालसाजी की इस वारदात को अंजाम देकर सुशील और दीपक गाड़ी से फरार हो गए .



इस पूरे मामले में पुलिस में सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है. और जल्द से जल्द पूरे गैंग को पकड़ने का दावा भी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.