नई दिल्ली/नोएडा: शादियों के दौर में लोग ज्वेलरी से लेकर अन्य सामान खरीदने में लगे हैं. खरीदारी करने वालों से लेकर सामान बेचने वालों तक सभी सुरक्षित रहे और उनके साथ किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसे ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने महत्वपूर्ण मार्केट, शॉपिंग कंपलेक्स, सड़कें और बाजार के साथ ही संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर अपनी पेट्रोलिंग बढ़ा दी है.
साथ ही दुकानदारों से लेकर ग्राहक तक से संवाद करके किसी भी अप्रिय घटना के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही जा रही है. साथ ही संदिग्ध वाहन, संदिग्ध व्यक्ति और संदिग्ध सामान पर भी लोगों से नजर रखने की अपील पुलिस कर रही है.
एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि ज्वेलरी दुकानों पर, एटीएम बैंक और महत्वपूर्ण दुकानों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. सभी को लोकल पुलिस से लेकर अधिकारियों तक के नंबर को साझा किया गया है. ताकि किसी भी घटना पर सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच सके और समय पर सूचना मिल सके ताकि जल्द कार्रवाई करते हुए घटना करने वाले को पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS सर्वर हैक मामले में दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
एडिशनल डीसीपी द्विवेदी ने बताया कि जिन स्थानों पर शादियां हो रही है उन जगहों पर प्राइवेट कपड़ों में और वर्दी में पुलिसकर्मी को लगाया गया है. खासतौर से बैंक्विट हॉल, होटल ,बारात घर, समुदायिक केंद्र , फार्म हाउस इन जगहों पर पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. साथ ही संदिग्ध वाहन, संदिग्ध व्यक्ति पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी किसी भी आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति द्वारा न की जा सके.
वहीं, आम पब्लिक से भी गुजारिश है कि कहीं पर भी अगर उन्हें किसी प्रकार की गड़बड़ी दिखाई दे या अपराधिक और संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम या स्थानीय पुलिस चौकी और थाने पर जरूर सूचना दें. ताकि पुलिस त्वरित कार्यवाही कर होने वाली घटना को रोक सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप