ETV Bharat / state

लुटेरों से जान बचाने के लिए दरवाजा खटखटाया, 'बच्चा चोर' नाम से सामने खड़ी थी मौत!

लुटेरों से बचकर भाग रहे युवक को वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बच्चा चोर समझ लिया गया. उसे इतना पीटा गया कि कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई.

author img

By

Published : Sep 22, 2019, 4:08 AM IST

बच्चा चोर समझकर कर दी हत्या etv bharat

नई दिल्ली : वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार को लुटेरों से बचकर भाग रहे युवक की लोगों ने बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और अब उसकी सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है.

अशोक विहार पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मजदूर था मृतक गोविंद

जानकारी के अनुसार 27 साल का गोविंद अपनी मां के साथ वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के बी ब्लॉक में रह रहा था. वो लारेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था.

2 सितंबर की है घटना

दो सितम्बर की रात गोविंद और उसका दोस्त रेलवे लाइन के किनारे टहलने के लिए निकले थे. दोनों ट्रैक के किनारे बैठकर बात कर रहे थे और इसी दौरान सुरेश पानी लाने के लिए पास की बस्ती की तरफ चला गया.

'दरवाजा खटखटाने पर मिली मौत'

इसी बीच दो लड़के चाकू लेकर गोविंद के पास आए. उन्हें देखकर गोविंद, जेलर वाला बाग झुग्गी की तरफ भागने लगा. बदमाशों ने उसका पीछा किया और गोविंद उनसे बचने के लिए झुग्गियों के दरवाजे खटखटाने लगा.

किसी ने सहायता नहीं की. तभी उसने एक घर की सीढ़ी पर चढ़कर दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने के बाद लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया. गोविंद के सिर, पेट और सीने में गम्भीर चोटें आई.

अस्पताल में दिया बयान

इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. अशोक विहार पुलिस ने घायल गोविंद को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और उसके बयान के आधार पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही यशवंत, राकेश और 70 साल के फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया.

अस्पताल से आने के बाद हालत हुई थी खराब

अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन मंगलवार को उसकी हालत फिर से खराब हो गई और उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत सुधरने की जगह बिगड़ती चली गई, जिससे गुरुवार को उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

नई दिल्ली : वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार को लुटेरों से बचकर भाग रहे युवक की लोगों ने बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और अब उसकी सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है.

अशोक विहार पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मजदूर था मृतक गोविंद

जानकारी के अनुसार 27 साल का गोविंद अपनी मां के साथ वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के बी ब्लॉक में रह रहा था. वो लारेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था.

2 सितंबर की है घटना

दो सितम्बर की रात गोविंद और उसका दोस्त रेलवे लाइन के किनारे टहलने के लिए निकले थे. दोनों ट्रैक के किनारे बैठकर बात कर रहे थे और इसी दौरान सुरेश पानी लाने के लिए पास की बस्ती की तरफ चला गया.

'दरवाजा खटखटाने पर मिली मौत'

इसी बीच दो लड़के चाकू लेकर गोविंद के पास आए. उन्हें देखकर गोविंद, जेलर वाला बाग झुग्गी की तरफ भागने लगा. बदमाशों ने उसका पीछा किया और गोविंद उनसे बचने के लिए झुग्गियों के दरवाजे खटखटाने लगा.

किसी ने सहायता नहीं की. तभी उसने एक घर की सीढ़ी पर चढ़कर दरवाजा खटखटाया. दरवाजा खोलने के बाद लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया. गोविंद के सिर, पेट और सीने में गम्भीर चोटें आई.

अस्पताल में दिया बयान

इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. अशोक विहार पुलिस ने घायल गोविंद को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और उसके बयान के आधार पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया. साथ ही यशवंत, राकेश और 70 साल के फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया.

अस्पताल से आने के बाद हालत हुई थी खराब

अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन मंगलवार को उसकी हालत फिर से खराब हो गई और उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत सुधरने की जगह बिगड़ती चली गई, जिससे गुरुवार को उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

Intro:Northwest delhi..

Location - wazirpur delhi

Story... लुटेरों से भाग रहे युवक की बच्चा चोर समझकर हत्या । दो सितम्बर की हुई थी पिटाई, तबियत खराब होने पर दोबारा अस्पताल में हुआ था भर्ती । गुरुवार को सफदरजंग अस्पताल में हुई मौत, बुजुर्ग समेत तीन आरोपी पहले से पुलिस की गिरफ्त में । वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में लुटेरों से बचकर भाग रहे युवक की लोगों ने बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी। गम्भीर रूप से घायल युवक की घटना गुरुवार को सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। अशोक विहार पुलिस ने इस मामले में पहले ही हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

Body:जानकारी के अनुसार 27 साल का गोविंद अपनी मां प्यारी देवी के साथ वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया के बी ब्लाक में रह रहा था। वह लारेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री मजदूरी करता था। बताया जाता है कि गोविंद दो सितम्बर की रात को अपने घर पर सो रहा था। तभी उसका दोस्त सुरेश आया और फिर दोनों रेलवे लाइन के किनारे टहलने के लिए चल पड़े। कुछ दूर जाने के बाद वे ट्रैक के किनारे बैठकर बात कर रहे थे। इसी दौरान सुरेश पानी लाने के लिए पास की बस्ती की तरफ चला गया।

दरवाजा खटखटाने पर मौत मिली
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी बीच दो लड़के चाकू लेकर गोविंद के पास आए। उन्हें देखकर गोविंद जेलर वाला बाग झुग्गी की तरफ भागने लगा। बदमाशों ने भी उसका पीछा करना नहीं छोड़ा। बदमाशों से जान बचाने के लिए वह लोगों की झुग्गियों के दरवाजे खटखटाने लगा। लेकिन किसी ने सहायता नहीं की। तभी वह एक घर की सीढ़ी पर चढ़कर दरवाजा खटखटाया।

बताया जाता है कि दरवाजा खोलने के बाद लोगों ने उसे बच्चा चोर समझकर पीटना शुरू किया। गोविंद के सिर, पेट और सीने में गम्भीर चोट आई। इसी दौरान किसी ने सौ नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी। अशोक विहार पुलिस ने घायल गोविंद को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और उसके बयान के आधार पर हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही यशवंत, राकेश और 70 साल के फूलचंद को गिरफ्तार कर लिया गया।
अस्पताल से आने के बाद हालत हुई खराब बताया जाता है कि अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन मंगलवार को उसकी हालत फिर से खराब हो गई और उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन हालत सुधरने की जगह बिगड़ती गई और गुुरुवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। साथ ही संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Conclusion:गोविंद की पत्नी माधवी अपने दो साल के बच्चे को लेकर एक साल पहले घर छोड़ गई थी। इसके बाद से ही वह परेशान चल रहा था। अब उसके साथ उसकी मां ही थी जबकि दो भाई अपने अपने परिवारों के साथ रहे रहे थे। पुलिस ने गोविंद की पत्नी को भी घटना की सूचना दे दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.