नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आपराधिक मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में नाबालिग लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक हर रोज की तरह रात के वक्त अपने घर से दोस्तों के साथ जाने के लिए कहकर निकला था. मृतक की पहचान 16 साल के शाकिर के रूप में हुई है. कुछ समय बाद परिजनों का फोन आया कि शाकिर को गोली लगी है.
वहीं जब शाकिर के परिजनों ने बाबू जगजीवन राम अस्पताल जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी. परिवार किसी भी तरीके के झगड़े से इंकार कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शाकिर जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में परिवार के साथ रहता था और सब्जी बेचने का काम करता था.
घर से बाहर घूमने के लिए निकला था
बताया जाता है कि वह काम से घर आने के बाद हर रोज की तरह घर से बाहर घूमने के लिए निकला था. उसके साथ उसके कुछ दोस्त भी थे. तकरीबन 1 घंटे के बाद शाकिर के परिजनों को पुलिस ने सूचना दी कि उसे गोली लगी है और बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला की शाकिर की गोली लगने के कारण मौत हो चुकी है.
मामले में जुटी पुलिस
सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. हमलावरों का अब तक पता नहीं चल सका है. माना जा रहा है कि आपसी रंजिश की वजह से हत्या को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.