नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना इलाके में फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दर्दनाक हादसा हो गया. घटना बुधवार की है, लेकिन गुरुवार को जब फैक्ट्री की जांच की जा रही थी तो तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर एक मजदूर का जला शव मिला. मरने वाले की पहचान 26 साल के मनोज के तौर पर हुई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है.
राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार को प्लास्टिक दाना की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था उस वक्त तो आग पर काबू पाया गया और दमकल को इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि अंदर कोई व्यक्ति मौजूद भी है, लेकिन जब दमकल कर्मी जांच के लिए फैक्ट्री के अंदर गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. फैक्ट्री के तीसरी मंजिल पर एक व्यक्ति पूरी तरीके से जला हुआ मिला. मृतक की पहचान 26 साल के मनोज के तौर पर हुई.
बता दें कि जिस वक्त फैक्ट्री में आग लगी उस समय अंदर काम करने वाले मजदूरों में भगदड़ मच गई और मनोज के बारे में किसी को ध्यान नहीं दिया. करीब 6 से 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया देर रात तक आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग का काम चलता रहा और जब गुरुवार को दमकल विभाग के अधिकारी जांच के लिए फैक्ट्री के अंदर पहुंचे तो तीसरी मंजिल की सीढ़ियों पर मनोज झुलसा हुआ दिखाई दिया उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और परिजनों को भी जानकारी दे दी गई है पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप