ETV Bharat / state

जानें, मनोज तिवारी ने क्यों कहा मास्क नहीं है तो सूती गमछा भी लगा सकते हैं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क की जगह सूती का गमछा भी लपेटने का संदेश दिया है. उन्होंने अपील की है कि मास्क नहीं है तो क्या हुआ, गमछे को नाक मुंह पर लपेट कर कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं.

Manoj Tiwari said wearing gamcha like mask to avoid Corona
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 4:34 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दरमियान उन्होंने मुंह पर मास्क की जगह कपड़े की पट्टी लगाई थी, जो सूती के गमछे की तरह दिख रहा था.

मनोज तिवारी ने की गमछा पहनने की वकालत

बीजेपी नेता ने मुंह पर गमछा बांधने की बात कही

बस कुछ देर बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचने के लिए मास्क की जगह सूती का गमछा भी लपेटने की संदेश देने लगे. उन्होंने अपने निवास से ही तुरंत वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की है कि मास्क नहीं है तो कोई नहीं, गमछे को नाक मुंह पर लपेट कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं. गमछा को लपेटने में उन्हें सहूलियत भी होगी और यह सहज रूप से सबके लिए उपलब्ध भी हो सकता है.

मास्क के इस्तेमाल को लेकर उठे थे सवाल

बता दें कि दिल्ली में जब कोरोना वायरस में दस्तक दिया था, तब इससे बचाव के लिए मास्क लगाया जाए या नहीं इस पर काफी विवाद हुआ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. इसीलिए वह मास्क ना पहने. अगर किसी को सर्दी जुकाम है तभी वह मास्क लगाए.

अन्य नेताओं ने भी मास्क लगाने की कही बात

वहीं अब जिस तरह कोरोना के मामले की संख्या में इजाफा हुआ है, मुख्यमंत्री समेत अन्य तमाम लोग मास्क पहनने की बात कर रहे हैं और दिल्ली में घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना जिस तरह अनिवार्य हो गया है. ऐसे में इसका विकल्प क्या हो सकता है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गमछे को भी उपयोग करने को भी उपयोग करने की अपील की है.

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दरमियान उन्होंने मुंह पर मास्क की जगह कपड़े की पट्टी लगाई थी, जो सूती के गमछे की तरह दिख रहा था.

मनोज तिवारी ने की गमछा पहनने की वकालत

बीजेपी नेता ने मुंह पर गमछा बांधने की बात कही

बस कुछ देर बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचने के लिए मास्क की जगह सूती का गमछा भी लपेटने की संदेश देने लगे. उन्होंने अपने निवास से ही तुरंत वीडियो संदेश जारी कर लोगों से अपील की है कि मास्क नहीं है तो कोई नहीं, गमछे को नाक मुंह पर लपेट कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं. गमछा को लपेटने में उन्हें सहूलियत भी होगी और यह सहज रूप से सबके लिए उपलब्ध भी हो सकता है.

मास्क के इस्तेमाल को लेकर उठे थे सवाल

बता दें कि दिल्ली में जब कोरोना वायरस में दस्तक दिया था, तब इससे बचाव के लिए मास्क लगाया जाए या नहीं इस पर काफी विवाद हुआ. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की जरूरत नहीं है. इसीलिए वह मास्क ना पहने. अगर किसी को सर्दी जुकाम है तभी वह मास्क लगाए.

अन्य नेताओं ने भी मास्क लगाने की कही बात

वहीं अब जिस तरह कोरोना के मामले की संख्या में इजाफा हुआ है, मुख्यमंत्री समेत अन्य तमाम लोग मास्क पहनने की बात कर रहे हैं और दिल्ली में घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना जिस तरह अनिवार्य हो गया है. ऐसे में इसका विकल्प क्या हो सकता है बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने गमछे को भी उपयोग करने को भी उपयोग करने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.